बिरसा जयंती व राज्य स्थापना दिवस पर काशी साहू कॉलेज में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री चम्पई सोरेन हुए उपस्थित
सरायकेला-खरसावां :- राज्य स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा के जयंती के अवसर पर आज काशी साहू कॉलेज सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सूबे क मंत्री चम्पई सोरेन, आदिवासी कल्याण सह परिवहन विभाग झारखण्ड सरकार उपस्थित हुए। मौके पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक सविता महतो, उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा समेत अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
झारखण्ड राज्य सोने की चिड़ियां है
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चम्पई सोरेन ने कहा कि राज्य को अलग हुए 23 वर्ष हो गए। राज्य अब विकास पथ पर एक और वर्ष की ओर आगे बढ़ रहा है, उन्होंने कहा कि झारखण्ड राज्य सोने की चिड़ियां है, यहां के कोयला/लोहा/पत्थर समेत विभिन्न लोह अयस्क पदार्थो से देश की विकास को गति मिलती है। सरकार की उपलब्धियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि राज्य के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार के द्वारा अंतिम पयदान पर खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु विभिन्न योजनाओं का चयन तथा सुगमता से लाभ प्रदान करने हेतू प्रत्येक वर्ष आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
नियोजन नियमावली अधिनियम के तहत 75% युवाओं का नियोजन
सरकार लोगों की सहुलियत को देखते हुए पूर्व की सभी बाध्यता समाप्त कर सर्वजन पेंशन योजना तथा किशोरियों के शिक्षा उनके सशक्तिकरण हेतु सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना जैसी योजनाएं संचालित कर रही हैं, साथ ही सभी इच्छुक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गांव परिवार के विकास हेतु राज्य में स्थित विभिन्न उद्योग संस्थान में नियोजन नियमावली अधिनियम के तहत 75% युवाओं का नियोजन सुनिश्चित करने जैसी योजना संचालित कर रही है।
उन्होंने कहा, “हमारी सरकार योग्य परिवार को वन पट्टा, तीन कमरा वाला अबुआ आवास योजना का लाभ राज्य के इच्छुक युवाओं को शिक्षा हेतु योजना का प्रावधान तथा स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने हेतू विभिन्न योजना संचालित कर रही है, ताकि शहर के साथ गांव का विकास हो और राज्य का विकास हो सके।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराइ,इचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो तथा जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा ने अपने-अपने मंतव्य साझा करते हुए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहें विकास कार्य पर बल दिया तथा जिले वासियों को राज्य स्थापना दिवस तथा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं दी।
सम्मान
कार्यक्रम के दौरान चंपई सोरेन के द्वारा एंटी-ड्रग नारकोटिक कैंपेन के तहत बेहतर कार्य करने वाले विभिन्न पदाधिकारी सुधा वर्मा कार्यपालक दंडाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, तथा डीपीएम जेएसएलपीएस को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से आगामी माह हेतू तैयार किया गया एंटी ड्रग नारकोटिक कैलेंडर का सामूहिक रूप से लोकार्पण किया गया तथा जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच किया गया परिसंपत्तियों का वितरण
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री चंपाई सोरेन के द्वारा 81 योजनाओं (11,08,53,074 cr रुपए लागत) का उद्घाटन तथा कुल 277 योजनाओं (72, 11, 37, 910 cr की लागत) का शिलान्यास किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं आपदा विभाग अंतर्गत वज्रपात एवं सड़क दुर्घटना , जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अंतर्गत मनरेगा/बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, जेएसएलपीएस अंतर्गत कैश क्रेडिट लिकेज/फूलों झानों आशीर्वाद योजना/नेशनल और इकोनामिक ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट/ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना/जोहर परियोजना,
कृषि विभाग अंतर्गत NFSM, पशुपालन विभाग अंतर्गत बकरा विकास योजना/बतख चूजा वितरण योजना, समाज कल्याण विभाग अंतर्गत सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना / मुख्यमंत्री कन्यादान योजना/ दिव्यांग यंत्र उपकरण वितरण तथा समेकित जनजाति विकास अभिकरण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना / मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों के बिच परिसम्पातियों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्री चम्पई सोरेन, उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार एवं जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा समेत अन्य विशिष्ठ अतिथिगण के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के तैलिय चित्र पर मल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद सामूहिक रूप से द्वीप प्रचलित किया गया।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!