बिरसा जयंती पर उलीहातू आए प्रधानमंत्री से एचईसी मजदूर जन संघर्ष समिति ने लगाई है न्याय की गुहार
झारखण्ड की राजधानी रांची के हटिया स्थित HEC को बचाने के लिए श्रमिक संघों द्वारा देश के प्रधानमंत्री के नाम एक खुला पत्र जारी किया है. ज्ञात हो कि धरती आबा बिरसा मुंडा की जयन्ती के अवसर पर मोदी द्वारा उलीहातू से “विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई. यह एक विशेष अवसर है, जब झारखण्ड राज्य का 23वां स्थापना दिवस है और बिरसा मुंडा की जयंती. इनसे इतर आगामी वर्ष लोकसभा के चुनाव भी होने वाले हैं. ऐसे में भाजपा के लिए यह कार्यक्रम बहुत ही ख़ास है.
इसरो के चंद्रयान 3 और आदित्य-L1 अभियान में भी एचईसी का महत्वपूर्ण योगदान
उक्त खुला पत्र के माध्यम से श्रमिक सघों द्वारा प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराने का यह प्रयास किया गया कि देश का गौरव एचईसी, जो देश के बड़े उद्योगों-भिलाई, राउरकेला, बोकारो, सालेम और विशाखापत्तनम स्टील प्लांटों के निर्माण में योगदान के साथ संवेदनशील रक्षा उपकरण और अंतरिक्ष अभियान के लिए उपकरण बनाने में विशिष्ट सहयोगी रहा है. अभी हाल में इसरो के चंद्रयान 3 और आदित्य-L1 अभियान में भी एचईसी का महत्वपूर्ण योगदान है.
वही एचईसी आज संकट में है
वही एचईसी आज संकट में है. काफी कार्यादेश मिलने के बावजूद आधुनिकीकरण नहीं होने, किसी भी बैंक का कोई बकाया न होने के बावजूद बैंक गारंटी बंद होने से कायशील पूंजी के न होने के कारण एचईसी इस कार्यादेश को पूरा करने में असमर्थ है. विगत 18 महीनों से एचईसी कर्मियों को वेतन नहीं मिला है. in सब को व्यवस्थित करने के लिए पिछले ढाई साल से न कोई स्थाई प्रबंध निदेशक है न ही स्थाई निदेशक हैं.
उक्त खुला पत्र के ज़रिए एचईसी मजदूर जन संघर्ष समिति ने उपक्रम को पुनः चालू करने, यहां प्रबंध निदेशक और स्थाई निदेशक की नियुक्ति करने, कर्मियों को 18 महीनों से बकाया वेतन का भुगतान करने आदि की मांग की गई है.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!