भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने आखिरकार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया. दिग्गज ऑफ स्पिनर ने साल 1998 में अपना डेब्यू किया था. 41 साल के हरभजन ने 23 साल क्रिकेट को दिए. विदित हो कि हरभजन सिंह ने महज 17 साल की उम्र में अपने क्रिकेट की शुरुआत की थी. क्रिकेट इतिहास उठाकर देख लीजिए. अधिकांश खिलाड़ियों के साथ यही होता आया है.
पिछले 5 सालों से टीम इंडिया से बाहर थे हरभजन
साल 2016 से ही वे टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किए. हाल ही में खबर आई थी कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग में वह किसी टीम के सहायक पद पर नजर आ सकते हैं. इधर कुछ दिन पहले नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाक़ात की थी. यह मुलाक़ात खास थी या औपचारिक, यह आने वाले समय में पता चलेगा. अगले कदम के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
खबरों की मानें, तो वह IPL की किसी फ्रेंचाइजी के सपोर्ट स्टाफ या कोच बन सकते हैं. भज्जी मेगा ऑक्शन में भी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.
यह भी पढ़ें–भारत के स्पिनर हरभजन सिंह ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की
शानदार रहा भज्जी का सफर
कुल 236 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 269 विकेट लिए और 1237 रन बनाए, जबकि 28 टी-20 मैचों में उनके नाम 25 विकेट दर्ज हैं. अनिल कुंबले और रविचंद्रन अश्विन के बाद टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर हैं हरभजन सिंह. IPL में हरभजन सिंह चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले हैं. जिसमें उन्होंने कुल 150 विकेट लिए हैं.
भज्जी के अन्दर हर मैच में जीत हासिल करने का जज़्बा था. उनकी गेंदबाजी में वह अग्रेशन झलकता था. हरभजन सिंह ने अपने क्रिकेट करियर में जो उपलब्धियां हासिल कीं, आज के दौर में उन्हें पाना बहुत मुश्किल है. आगे के सफ़र के लिए भज्जी को हमारी शुभकामनाएं.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!