मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस जोरशोर से अपने चुनावी अभियानों में जुटी है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस के राहुल गांधी. आज दोनों ही नेता मध्य प्रदेश में थे. राहुल गांधी ने अशोकनगर में पार्टी की एक रैली को संबोधित किया, तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी छतरपुर में मतदाताओं के बीच पहुंचे. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता जैसे मुद्दों पर चर्चा की, तो वहीं कांग्रेस नेता ने ओबीसी के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपने देखा कि जी20 का कितना बड़ा सम्मेलन दिल्ली में हुआ. एक बहुत बड़ी बैठक यहां खजुराहो में भी संपन्न हुई थी. इस कार्यक्रम को आपकी वजह से ही सफलता मिली और पूरी दुनिया में जब आपका गुणगान सुनने को मिलता है, तो मेरा सीना गर्व से भर जाता है. पीएम ने कहा, “आज मैं छतरपुर का, इस पूरे क्षेत्र का आशीर्वाद मांगने के साथ-साथ आपका आभार व्यक्त करने के लिए भी आया हूं.”
कांग्रेस को सत्ता के लिए 100 साल तरसाइए – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पहले विदेशी नेताओं को दिल्ली ले जाते थे. उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी को घेरा और कहा चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले नेता को गरीबों से कोई मतलब नहीं है. पीएम ने कहा कि वे (कांग्रेस कार्यकाल में) गरीबों के साथ फोटो खिंचाते थे और दिल्ली देखने चले जाते थे और फिर उन्हें गरीबों से कोई मतलब नहीं होता था. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में बुंदेलखंड पानी के लिए तरसा है. इनको सौ साल तक सत्ता के लिए तरसाइए. आपकी चिंता उन्हें नहीं है.
फसल बीमा योजना का किसानों को नहीं मिला पैसा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अशोकनगर के अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी किसानों से पैसा छीनती है. किसी भी किसान से पूछ लो, फसल बीमा योजना का पैसा आपको मिला? 30,000 करोड़ रुपए फसल बीमा योजना में गए. ये पैसा 16 कंपनियों को मिला. उन कंपनियों में न एक दलित है, न एक आदिवासी है और ना ही एक ओबीसी. एक तरफ जीएसटी से आपका पैसा गया और दूसरी तरफ आपने अपना पैसा डाला जो 16 कंपनियों में गया.”
90 अधिकारी चलाते हैं हिंदुस्तान लेकिन सिर्फ 3 ओबीसी
राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार में उच्च पोस्ट पर ओबीसी के प्रतिनिधित्व को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि जो 90 अधिकारी हिंदुस्तान की सरकार चलाते हैं उसमें सिर्फ तीन ही अफसर ओबीसी के हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि मान लीजिए अगर ओबीसी की आबादी देश में 50 फीसदी है तो उनका प्रतिनिधित्व भी 50 फीसदी होना चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि हिंदुस्तान में सिर्फ एक ही जाति है, और वो है ‘गरीबी.’
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!