2023 विश्व कप में इस हफ्ते एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया जब श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में ‘टाइम आउट’ पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने. मामला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुए मैच की पहली पारी के 25वें ओवर का है, जब सदीरा समाराविक्रमा (Sadeera Samarawickrama) के आउट होने के बाद मैथ्यूज तय दो मिनट के अंदर क्रीज तक पहुंचने में विफल रहे.
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) की अपील के बाद अंपायर ने विश्व कप क्रिकेट नियमों के हिसाब से मैथ्यूज को वापस भेजने का फैसला किया. मैथ्यूज ने फैसले को पलटने के लिए शाकिब के बीच बातचीत की लेकिन उन्होंने अपील वापस नहीं ली. आखिर में अनुभवी ऑलराउंडर को पवेलियन लौटना पड़ा.
हालांकि मामला यही खत्म नहीं हुआ और मैच के बाद मैथ्यूज ने इस बात का जिक्र किया कि उनके पास ऐसे वीडियो सबूत हैं जो साबित करते हैं कि वह निर्धारित समय के भीतर क्रीज पर पहुंचे थे. वहीं ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के मुताबिक अंपायर ने क्रीज पर आने से पहले ही उन्हें बता दिया था कि उनके पास गेंद का सामना करने के लिए 30 सेकेंड बाकी है.
KANE WILLIAMSON’ ASKED “ANGELO MATHEWS” TO CHECKED HIS HELMET STRAP, WHEN HE CAME TO BAT.
KANE, CHARACTER TOO! pic.twitter.com/m5Cjhd6T5O
— Punjab Kings (@PunjabKingsCult) November 9, 2023
इस विवादास्पद टाइम-आउट फैसल के बाद जब मैथ्यूज गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में क्रीज पर पहुंचे, तो कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) उनके साथ बातचीत करने लगे. इस बातचीत के दौरान एक मजाकिया पल तब आया जब विलियमसन मैथ्यूज के हेलमेट का स्ट्रैप चेक करने लगे. इस बीच न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने भी मैथ्यूज को पिछले मैच की याद दिलाकर चिढ़ाया था. तीनों खिलाड़ियों के बीच थोड़ा हंसी मजाक हुआ.
ट्रेंट बोल्ट के नयी गेंद से शानदार प्रदर्शन के बाद मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने पिच से पूरा फायदा उठाया जिससे न्यूजीलैंड ने गुरूवार को यहां विश्व कप मुकाबले में श्रीलंका को 171 रन पर समेट दिया. न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला काफी अहम है क्योंकि उसके आठ अंक हैं और उसे भारत, दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका के खिलाफ अंतिम लीग मैच जीत हासिल करने की जरूरत है.
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया. उसके बायें हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट (3/37) और बायें हाथ के स्पिनर सैंटनर (2/22) ने शानदार गेंदबाजी की.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!