राजस्थान विधानसभा के चुनाव के लिए नामांकन-पत्र दाखिल होने के साथ ही चुनाव प्रचार अब परवान चढ़ने लग गया है. इस बार भी सूबे की 200 सीटों में से 70 सीटें ऐसी हैं जिन पर पुराने प्रतिद्वंदी एक फिर आमने सामने हैं. इनमें कई सीटों पर तो ऐसी प्रत्याशी भी हैं जो बीते तीन-चार चुनावों से आमने सामने होते आ रहे हैं. वहीं कुछ सीटें ऐसी भी है जिन पर प्रत्याशी तो वो ही हैं लेकिन पार्टियां बदल गईं. इससे यह चुनाव और रोचक हो गया है.
राजस्थान की 70 विधानसभा सीट ऐसी हैं जहां पर फिर से पुराने प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें एक सीट ऐसी है जहां पिछले दो से तीन नहीं बल्कि पांच विधानसभा चुनावों से दो प्रत्याशी आमने-सामने हो रहे हैं. इस विधानसभा सीट का नाम है पाली. यहां 11 वीं विधानसभा से लेकर 15 वीं विधानसभा तक भाजपा से ज्ञानचंद पारख चुनाव लड़ते आ रहे हैं और जीत दर्ज भी करवा रहे हैं. जबकि उनके सामने भीमराज भाटी कभी कांग्रेस से तो कभी निर्दलीय लगातार पांच बार से प्रत्याशी बनते आ रहे हैं और हमेशा दूसरे नंबर पर कायम रह रहे हैं. हांलाकि इससे पहले 10वीं विधानसभा के दौरान भीमराज भाटी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और उन्होंने बीजेपी की पुष्पा जैन को हराया था.
कालीचरण और अर्चना तीसरी बार हैं आमने-सामने
जयपुर की मालवीय नगर विधानसभा सीट पर भाजपा से कालीचरण सराफ और कांग्रेस की अर्चना शर्मा के बीच लगातार तीसरे चुनाव में आमने सामने हैं. इसके अलावा अजेमर उत्तर की सीट पर भाजपा के वासुदेव देवनानी और कांगेस के महेन्द्र सिंह रलावता के बीच दूसरी बार मुकाबला होने जा रहा है. भीलवाड़ा के भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी दूसरी बार आमने सामने होंगे. वहीं कोटा उत्तर से कांग्रेस के शांति धारीवाल और भाजपा के प्रहलाद गुंजल तथा कोटा दक्षिण में भाजपा के संदीप शर्मा और कांग्रेस फिर से राखी गौतम आमने सामने हैं.
इन 70 विधानसभा सीटों पर पुराने प्रतिद्वंदी हैं आमने सामने
इन 70 सीटों में ब्यावर, पुष्कर, किशनगढबास, मुंडावर, थानागाजी, कुशलगढ़, छबड़ा, किशनगंज, चौहटन, भरतपुर, भीलवाड़ा, जहाजपुर, मांडलगढ, डूगंरगढ़, धरियावद, प्रतापगढ़, भीम, गंगापुर, खंडार, नीमकाथाना, सीकर, श्रीमाधोपुर, पिंडवाड़ा, सिरोही, निवाई, गोगुंदा, उदयपुर ग्रामीण, वल्लभनगर, खाजूवाला, बू्ंदी और बेगू शामिल हैं. इनके अलावा निम्बाहेड़ा, रतनगढ़, दौसा, लालसोट, महुआ, सिकराय, धौलपुर, रायसिंहनगर, शादुलशहर, भादरा, नोहर, पीलीबंगा, आमेर, बगरू, चाकसू, दूदू, जमवारामगढ़, मालवीय नगर, फुलेरा, विराट नगर, पोकरण, भीनमाल, रानीवाड़ा, खानपुर, जोधपुर, लोहावट, लूणी, ओसियां, शेरगढ़ ,करौली, कोटा उत्तर-दक्षिण, डीडवाना, डेगाना, परबतसर, मारवाड़ जंक्शन, पाली और किशनगढ़ विधानसभा सीट पर भी पुराने प्रत्याशी आमने सामने हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!