8 नवंबर 2023.
रांची : भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने बिहार सरकार द्वारा जाति जनगणना के विस्तृत आंकड़े जारी करने एवं आरक्षण का विस्तार 75% तक करने की घोषणा का स्वागत करते हुए हेमंत सरकार से अविलंब जाति-जनगणना शुरू करवाने एवं बिहार राज्य की तर्ज पर आरक्षण के विस्तार की व्यवस्था करने की मांग की है. भाकपा माले राज्य कमिटी ने जनगणना आधारित आरक्षण पर भाजपा पार्टी को अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है. माले के राज्य सचिव ने कहा है कि 1932 खतियान आधारित नियोजन हो या आरक्षण के विस्तार को कानूनी रूप देने में भाजपा अडचनें पैदा करती रही हैं.
जाति जनगणना जरूरी तथ्यों से सरकार एवं समाज को अवगत कराएगी
उन्होंने कहा कि भाकपा माले की राय में राज्य में समुचित सामाजिक विकास एवं कल्याण के लिए जातीय जनगणना जरूरी है. पार्टी के अनुसार यह केवल न्यायोचित आरक्षण के साथ-साथ जरूरतमंद तबकों के लिए गुण और परिमाण में जरूरी मदद का सटीक आकलन मुहैया कराएगी. विकास योजनाओं में लगातार जमीन और प्राकृतिक संसाधनों से वंचित किए जा रहे आदिवासी एवं अन्य समुदायों की आर्थिक-सामाजिक वंचना से भी जाति जनगणना जरूरी तथ्यों से सरकार एवं समाज को अवगत कराएगी.
राज्य में भाजपा ने की है सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति
मनोज भक्त ने कहा कि झारखंड निर्माण के बाद भाजपा गठबंधन लगातार सत्ता में रही है और भाजपा ने हमेशा ही राज्य में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति के जरिये आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों के हितों को पीछे धकेलने की साजिश की है. शोषित-उत्पीड़ित तबकों के लिए उपयुक्त नीति-निर्माण की जब-जब कोशिशें हुई है, राज्य की सत्ता से बाहर भाजपा ने मोदी सरकार की ताकत का इस्तेमाल कर राज्यपाल को आगे लाकर बाधा खड़ी की है. भाकपा माले ने मांग की है कि हेमंत सरकार जाति-जनगणना और आरक्षण विस्तार के लिए अविलंब अपने मंत्रिमंडल की बैठक कर फैसला लें.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!