अवार्ड नाईट में पहुंची राम तेरी गंगा मैली फेम अभिनेत्री मंदाकिनी, कहा- झारखण्ड की प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान किया जाय
झारखण्ड राष्ट्रीय फिल्मोत्सव का मंगलवार यानि 7 नवंबर की शाम जमशेदपुर के XLRI के टाटा ऑडीटोरियम में रंगारंग समापन हो गया. इस वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फ़ीचर फ़िल्म का अवार्ड “गलवान वीर द फाइटर गणेश हांसदा’ को दिया गया, जो साल 2020 के जून माह की 16 तारीख को चीनी सेना के साथ हुई झड़प में शहीद हुए 20 जवानों में शामिल झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम ज़िला क्षेत्र के बहरागोड़ा के लाल गणेश हांसदा की जीवनी पर बनी है.
झारखण्ड की प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान किया जाय
विगत 1 नवंबर से शुरू इस आयोजन के अवार्ड नाईट में ख़ास तौर पर आमंत्रित बॉलीवुड की नीली आँखों वाली ‘ज़ुबी-ज़ुबी गर्ल’ और ‘राम तेरी गंगा मैली’ फेम अभिनेत्री मंदाकिनी ने शिरकत की. उनके अलावे झारखण्ड के लोक गायक पद्मश्री मुकुंद नायक भी इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे. मन्दाकिनी ने आयोजन में उनकी आवभगत देख प्रसन्नता व्यक्त करते हुए झारखण्ड की हरीतिमा की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि यह उनका सौभाग्य रहा कि JNFF में उन्हें बतौर चीफ़ गेस्ट आमंत्रित किया गया. उन्होंने कहा कि झारखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. सरकार को चाहिए कि ऐसी प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान किया जाय.
अपनी भाषा, परंपरा और संस्कृति पर हमें गर्व होना चाहिए- पद्मश्री मुकुंद नायक
पद्मश्री मुकुंद नायक ने कहा कि अपनी भाषा, परंपरा और संस्कृति पर हमें गर्व होना चाहिए और उसे संरक्षित करने के लिए हर स्तर पर प्रयास होने चाहिए. फ़िल्म उनमें से एक बेहतर ज़रिया हो सकती है. उन्होंने JNFF के आयोजकों को इस भागीरथ प्रयास के लिए सराहना करते हुए आगे और भी व्यापक स्तर पर इसे आयोजित करने के लिए बधाई के साथ-साथ शुभकामनाएं भी दी.
बारी-बारी से विभिन्न ग्रुप्स द्वारा रंगारंग नृत्य की प्रस्तुतियां दी गईं
इससे पूर्व निर्धारित शाम 6 बजे कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत नारियल फोड़कर और दीप प्रज्वलित कर की गई, जिसमें JNNF के संस्थापक संजय सत्पथी की माता जी और राजू मित्रा की सासू मां के साथ तमाम पैट्रोंस मौजूद रहे. इसके बाद बारी-बारी से विभिन्न ग्रुप्स द्वारा रंगारंग नृत्य की प्रस्तुतियां दी गईं. सभागार दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था. मंदाकिनी के मंच पर आते ही दर्शकों ने ज़ोरदार तालियों से उनका अभिनन्दन किया. मंच से उतरकर जैसी ही वे दर्शक दीर्घा में आईं, लोगों ने उन्हें घेर लिया और फ़ोटो/सेल्फ़ी लेने की होड़ लग गई. कुल मिलाकर JNFF 2023 का सफल समापन हुआ. इस दौरान तमाम कैटेगरी के अवार्ड अतिथियों के हाथों प्रदान किए गए.
“गलवान वीर द फाइटर गणेश हांसदा’ के बारे में एक जानकारी
“गलवान वीर द फाइटर गणेश हांसदा’ साल 2020 के जून माह की 16 तारीख को चीनी सेना के साथ हुई झड़प में शहीद हुए 20 जवानों में शामिल झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम ज़िला क्षेत्र के बहरागोड़ा के लाल गणेश हांसदा की जीवनी पर बनी है. मूल रूप से संताली भाषा में बनी इस फ़िल्म के निर्देशक सुरेन्द्र टुडू हैं, जिन्होंने विगत लगभग दो दशकों के फ़िल्मी जीवन में सात बहिनी सहित कई फ़ीचर फिल्मों का निर्देशन किया है साथ ही अभिनय भी किया है. फ़िल्म के निर्माता शहीद गणेश हांसदा के बड़े भाई दिनेश हांसदा हैं, जिन्होंने इस फ़िल्म में अपने छोटे भाई गणेश का किरदार बख़ूबी निभाया है. फ़िल्म के लेखक शशांक शेखर महतो हैं.
फ़िल्म में सीनियर आर्मी ऑफिसर की भूमिका में हैं संताली फ़िल्म इंडस्ट्री के लीजेंड्री एक्टर और डायरेक्टर दशरथ हांसदा और शहीद की मां का किरदार संताली फ़िल्म जगत की सीनियर अभिनेत्री और फ़िल्ममेकर गंगारानी थापा ने निभाया है. फ़िल्म दर्शकों की भारी मांग पर हिन्दी भाषा में भी डब किया गया है, जिसमें मुंबई के जाने-माने VOICE ARTIST साकेंत म्हात्रे ने अपनी आवाज़ दी है.
अवार्ड एक नज़र में
अंतर्राष्ट्रीय कैटेगरी : बेस्ट फ़ीचर फ़िल्म-फ्लावर इन द वेनिस
राष्ट्रीय फ़ीचर फिल्म-बटरफ्लाई गर्ल 85
बेस्ट डायरेक्टर-जीपी सेन (द सीक्रेट ऑफ़ वीमेन)
बेस्ट एक्टर-निपोन (मुझे स्कूल नहीं जाना)
बेस्ट एक्ट्रेस-तमन्ना भाटिया
झारखण्ड राष्ट्रीय फ़ीचर फिल्म कैटेगरी : बेस्ट फ़ीचर फ़िल्म-गलवान वीर द फाइटर गणेश हांसदा
बेस्ट डायरेक्टर-दशरथ हांसदा (फ़िल्म-फुलमुनी)
बेस्ट एक्टर-बिरसा हांसदा (फ़िल्म- फुलमुनी)
बेस्ट एक्ट्रेस-वीरबाहा हांसदा (फ़िल्म-फुलमुनी)
बेस्ट सिनेमेटोग्रफी-पंकज गोस्वामी (गलवान वीर द फाइटर गणेश हांसदा)
बेस्ट एडिटर-दीपक मंडल (गलवान वीर द फाइटर गणेश हांसदा)
झारखण्ड म्यूजिक विडियो कैटेगरी : बेस्ट एलबम-गोरा-गोरा मुखड़ा
बेस्ट डायरेक्टर-अनमोल
बेस्ट एक्टर-आशीष तिग्गा.
इनके अलावे कई और कैटेगरी में कलाकारों को पुरस्कृत और सम्मानित किया गया साथ ही तमाम स्पोंसोर्स को भी इस मौके पर अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया.
जमशेदपुर : JNFF के तीसरे दिन शहीद गणेश हांसदा की जीवनी पर बनी फ़ीचर फिल्म गलवान वीर का हुआ प्रदर्शन
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!