श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच मैच के दौरान श्रीलंका के अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को time-out के तौर पर आउट करार दे दिया गया. दरअसल ,मैदान पर मैथ्यूज़ ग़लत हेलमेट लेकर पहुंच गए थे. जिसके बाद उन्होंने अपने टीम डकआउट में इशारा किया कि उनके लिए दूसरा हेलमेट लाने के लिए कहा, इन सबके बीच समय ज्यादा हो गया था.
जिसके कारण अंपायर ने मैथ्यूज से इस बारे में बात की. वहीं, दूसरी ओर बांग्लादेशी खिलाड़ी इस बात से खुश नहीं थे. उन्होंने अंपायर से time-out की अपील की जिसके बाद अंपायर ने बांग्लादेश के अपील को स्वीकार कर लिया और मैथ्यूज को आउट करार दे दिया. time-out करार दिए जाने के बाद मैथ्यूज काफी गुस्से में थे और अंपायर से बहस करते हुए नजर आए.
Angelo Mathews came with the wrong helmet.
Then Substitute came with the right helmet but time was passing & umpires were unhappy – then Bangladesh appealed for timed out and he was over 3 minutes so Mathews was given out. pic.twitter.com/ooOQ8QuIh2
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 6, 2023
नियम के अनुसार बल्लेबाज के आउट होने के बाद दूसरे बल्लेबाज को क्रीज के अंदर 3 मिनट के अंदर पहुंचना होता है लेकिन मैथ्यूज मैदान पर तो पहुंच गए थे लेकिन क्रीज तक समय रहते नहीं पहुंचे, श्रीलंकाई बल्लेबाज ने बीच मैदान पर ही रूककर दूसरे हेलमेट की मांग करने लगे थे जिससे समय ज्यादा लग गया.
#CWC23#CWC2023#BANvsSL#BANvSL#SLvsBAN#SLvBAN#ArunJaitleyStadium#Delhi#NewDelhi#WorldCup2023
Mathews has some problems with the helmet possibly the strap.
Shakib says to the umpire that this time loss will not be in my account.
But no Shakib has appealed for Timed-out pic.twitter.com/PnhiGoy93O
— Deshraj Singh (@DeshrajH) November 6, 2023
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
टाइम आउट के लिए एमसीसी नियम (MCC rule for timed out ) – “विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर हर्ट होने के बाद, आने वाले बल्लेबाज को, 3 मिनट के भीतर क्रीज पर आकर गेंद को खेल लेना होता है. यदि ऐसा नहीं हो पाता है तो विरोधी बल्लेबाज टाइम आउट का अपील कर सकती है और अंपायर नए बल्लेबाज को आउट करार दे सकती है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!