समिति की विचारधाराओं को पहुंचाने के लिए विभिन्न पंचायतों में लगातार बैठकें
झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की जनजागरण बैठक रविवार को पटमदा प्रखंड के लच्छीपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में संपन्न हुई। समिति के सदस्य विश्वनाथ महतो ने कहा कि झाड़खंड के सीमांत में बसे लोगों तक समिति की विचारधाराओं को पहुंचाने के लिए विभिन्न पंचायतों में लगातार बैठकें आयोजित की जा रही हैं, क्योंकि जनजागरण से ही व्यवस्था परिवर्तन संभव है।
परीक्षाओं में अनियमितता
इस दौरान ग्रामीणों के साथ जनाधिकार, भाषा, स्थानीय नीति, नियोजन नीति, विस्थापन नीति, उद्योग नीति, सीएनटी एक्ट, पेसा कानून, राशन, बिजली, जल, जंगल, जमीन, खनन,किसानों के लिए एम.एस.पी., शिक्षा तथा आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों की तैयारी आदि विषयों को लेकर विचार विमर्श किया गया। दर्जनों वक्ताओं ने अपना बात रखा, कैसे परीक्षाओं में अनियमितता की जा रही है, किसके ऊपर कार्यवाही करनी चाहिए एवं किसके खिलाफ कार्यवाही कर रही है। पहले कैसे अंग्रेजों द्वारा शासन किया और अब हमलोगों के द्वारा ही हमलोगों पर कैसे शासन किया जा रहा हैं। इस व्यवस्था को परिवर्तन करने के लिए समय की जो मांग है उस पर गहराई से विचार किया गया।
ये रहे मौजूद
मौके पर विश्वनाथ महतो के अलावे स्वपन कुम्भकार, अनिल बास्के, मनोज महतो, गोरांग महतो, चंदन, कृतिवास, बहादुर सहिस, बिबेक सहिस, गणेश कुम्भकार देबब्रत, रंजन गोप, अजय , श्वेत कमल महतो, जगदीश , अनिल, अनिरूद्घ , जयन्त, सहदेव, निरंजन, गणेश, आशिस, बरून, चुनाराम महतो, शिवप्रसाद, मंगल महतो, ककील सिंह, संजय सिंह, राजेश गोराई, टिकाराम मांझी, फुलचंद महतो, रहिण महतो , परीक्षीत महतो,उदय महतो , विद्याधर, अजय, गणेश, मंगल, बलराम महतो, सन्तोष महतो, डॉ सुरेन्द्र महतो, धनंजय, भुषन महतो, भक्त रंजन महतो, महितोष महतो, असित, आशुतोष , रामजीवन, शशी हांसदा, अपूर्व महतो, हिमांशु महतो, प्रदीप रजक, बदल सिंह, पशुपति भूंईया, अतुल सिंह, युधिष्ठिर सिंह आदि लोग शामिल थे।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बढ़ी चोरी की घटना, छात्राएं परेशान
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!