आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार को हावड़ा-चेन्नई लाइन पर दो पैसेंजर ट्रेनों की टक्कर में 13 यात्रियों की मौत हो गई और 50 घायल हो गए। टक्कर के बाद एक ट्रेन पटरी से उतर गई।
#WATCH भुवनेश्वर: आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे पर ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ विश्वजीत साहू ने कहा, "ट्रैक का बहाली का काम किया जा रहा है। लोगों को रेस्क्यू करने का काम कल रात 12 बजे तक पूरा हो गया था। 11 लोगों की मौत हुई है, 50 के आस-पास लोग घायल हुए हैं…रेलवे ट्रैक की बहाली का… pic.twitter.com/kvermxoMkl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2023
पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीआर) के अधिकारियों के अनुसार, अलामोंडा-कांटकापल्ली स्टेशन के बीच विशाखापट्टनम से रायगढ़ा आ रही पैसेंजर ट्रेन ने विशाखापट्टनम से पलासा जा रही पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।
ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) बिस्वजीत साहू ने रविवार रात कहा था कि हादसे में कम से कम नौ लोग मारे गए हैं। वहीं कुछ यात्री को चोटें आयी है। सभी घायलों को विशाखापट्टनम और विजयनगरम के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) बिस्वजीत साहू ने कहा कि सिग्नल की ओवरशूटिंग ट्रेन के कारण ट्रेन हादसा हुआ। विशाखापट्टनम-रायगढ़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन ने सिग्नल की ‘ओवरशूटिंग’ की गयी। जिस कारण दोनों ट्रेनें आपस में टकरा गयीं।
क्या होता है सिग्नल की ‘ओवरशूटिंग’
जब कोई ट्रेन लाल सिग्नल पर रुकने के बजाय आगे बढ़ जाती है, तब इसे सिग्नल की ‘ओवरशूटिंग’ कहते हैं।
वाईएस रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का किया ऐलान
#WATCH आंध्र प्रदेश ट्रेन दुर्घटना स्थल से नवीनतम ड्रोन वीडियो ANI द्वारा लिया गया है। क्रेनों की मदद से बहाली का काम जारी है।
विजयनगरम एसपी के मुताबिक हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। pic.twitter.com/0MpCROHolm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2023
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने हादसे पर दुख जताया है। साथ ही अधिकारियों को मृतकों (आंध्र प्रदेश निवासी) के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को दो-दो लाख की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है। वहीं अन्य राज्यों के मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार मुआवजा देने की घोषणा की है।
बिहार और बालासोर में भी हुआ था भीषण ट्रेन हादसा
बता दें कि आंध्र प्रदेश से पहले बिहार और ओडिशा में भी ट्रेन हादसा हुआ था। बिहार के बक्सर जिले में 11 अक्टूबर को ट्रेन हादसा हुआ था। दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन जाने वाली नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस रात 9.35 बजे बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास डीरेल हो गई थी। इस हादसे में ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए थे और 4 लोगों की मौत हो गई थी।
वहीं 2 जून को ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल हादसा हुआ था। इस हादसे में 292 लोगों की मौत हो गई थी। दरअसल कोलकाता से चली कोरोमंडल एक्सप्रेस ओडिशा के बालासोर जिले के बहंगा बाजार स्टेशन के लूप लाइन में खड़ी एक मालगाड़ी को टक्कर मार दी थी। इससे दोनों ट्रेनों के डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इसके बाद बेंगलुरू से कोलकाता जा रही एक ट्रेन आकर इन्हीं डिब्बों से भिड़ गई थी। इस ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना की वजह भी सिग्नल की ओवरशूटिंग थी।
हादसे के बाद रेलवे ने उठाए ये कदम
हादसे के बाद रेलवे ने कई कदम उठाए हैं। रेलवे ने प्रभावित क्षेत्रों में रेल परिचालन बंद कर दिया है। रेलवे की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। रेलवे ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए एंबुलेंस और मेडिकल टीमें भेजी हैं।
- सरायकेला: समय होम्स के टाउनशिप प्रोजेक्ट सफायर की लॉन्चिंग में अक्षरा सिंह ने दर्शकों को किया झुमाया
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!