उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसके बारे में सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. पुलिस और प्रशासन पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस अक्सर यह दावा करते दिखती है कि वह अपराध और अपराधियों के खिलाफ है. क्राइम पर काबू पाने के लिए हर तरह के कड़े कदम उठाए जाते हैं. साथ ही पुलिस पुरी सजगता के साथ चौकसी भी करती है, लेकिन अमेठी की घटना इन तमाम वादों और दावों पर सवाल खड़ी करती है. वीभत्स घटना से आमलोग के साथ ही पुलिस और प्रशासन भी स्तब्ध है. कोई यह समझ नहीं पा रहा है कि कोई भी इंसान इस हद तक की दरिंदगी कैसे कर सकता है.
बता दें, अमेठी में किशोरी के हत्याकांड की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां घर में घुसकर दबंगो ने किशोरी को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जला दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. इधर, गंभीर रूप से घायल किशोरी को लेकर परिजन सीएचसी पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पिता की शिकायत पर पुलिस ने पांच नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 302 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
नजारा देख पिता के उड़ गए होश
दरअसल ये पूरा मामला बाजारशुक्ल थाना इलाके का है. थाने से महज कुछ दूर पर स्थित बैंक आफ बड़ौदा के पास ये वारदात हुई. यहां रहने वाले जितेंद्र शुक्ला 26 अक्टूबर की शाम बगल में स्थित बैंक में थे. इसी बीच उनका भतीजा मौके पर पहुंचा. उसने बताया कि मकान के दूसरे तल पर स्थित कमरे में आग लगी है. भतीजे से ये बात सुनते ही जितेंद्र के होश उड़ गए. वे घर पहुंचे तो देखा कि उनकी 16 वर्षीय नाबालिक बेटी जल रही है. कई लोग घर के पीछे से कूदकर भाग रहे हैं. आनन फानन में जितेंद्र अपनी बेटी को लेकर बाजारशुक्ल सीएचसी पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया.
कई थानों की फोर्स ने घेरा इलाका
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ आसपास के कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. देर रात तक परिजनों और पुलिस में विवाद होता रहा. पिता की तहरीर पर बाजारशुक्ल थाने में फैजान पुत्र हमीद, प्रिंस पल पुत्र राम प्रसाद, जावेद अहमद पुत्र जहीर अहमद, राम बहादुर यादव पुत्र रामबरन, गुफरान पुत्र हमीद समेत तीन अन्य के खिलाफ धारा 302 और 147 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले को लेकर बाजारशुक्ल एसओ अविनाश चौहान ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर पांच नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों को जल्द ही पकड़ किया जाएगा.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!