8th Pay Commission: हाल ही में केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का इजाफा किया गय़ा है. लेकिन बताया जा रहा है कि दिवाली से पहले कर्मचारियों को एक और खुशी मिल सकती है. आठवां वेतन आयोग को लेकर फाइल तैयार कर ली गई है. सूत्रों का दावा है कि बहुत जल्द इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी. हालांकि आधिकारिक रूप से अभी तक इसकी घोषणा नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि जनवरी 2024 में ही इसे अमल में लाया जाएगा. जिसके बाद कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा..
बेसिक सैलरी में होगा इजाफा
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक जनवरी 2024 में आठवां वेतन आयोग के गठन का खाका तैयार हो चुका है. अधिकारियों का कहना है कि जब आठवां वेतनमान लागू होगा तो कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बढ़कर 18000 के स्थान पर 26000 रुपए हो जाएगा. जिससे देश के 50 लाख कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा. यानि जिसकी जितनी सैलरी होगी. उसको उतना ही लाभ होगा. आपको बता दें कि हाल ही में सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों को 4 फीसदी महंगाई भत्ता में इजाफा किया है. यह भत्ता जुलाई से देय माना जाएगा.
हर 10 साल में वेतनमान आयोग का गठन
आपको बता दें कि भारत में अभी तक 7 वेतन आयोगों का गठन हो चुका है. पहले वेतनमान आयोग की अगर बात करें तो 1946 में बनाया गया था. वहीं लास्ट 7वां वेतन आयोग 28 फरवरी, 2014 को गठित हुआ था. अब आठवें वेतनमान आयोग पर चर्चा शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि आठवें वेतन आयोग का गठन करने के लिए फाइल बनने लगी है. हालाकि 2024 तक ही आठवां वेतन आयोग अमल लाने की बात कही जा रही है. जिससे देश के एक करोड़ 12 लाख कर्मचारियों व पेंशनर्स को सीधा लाभ मिलेगा.
चुनाव हो सकते हैं वजह
हालांकि विपक्ष के कुछ नेता इसे चुनावी माहौल बता रहे हैं. क्योंकि अगले ही माह पांच राज्यों में चुनाव है. साथ ही देश के आम चुनाव भी 2024 में आने वाले हैं. हालांकि 8 पे कमीशन की मांग कर्मचारी यूनियन कई सालों से कर रही हैं. बताया जा रहा है कि यदि आठवां वेतन आयोग लागू होता है. तो देश के सभी कर्मचारियों को जरूर फायदा होगा. हालांकि इसकी घोषणा कब होगी. इसकी कोई तारीख अभी तक निर्धारित नहीं की गई है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!