भारत में क्रिकेट का एक अलग ही क्रेज़ है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हैं इसके दीवाने. हालाँकि समय के साथ क्रिकेट में भी काफी बदलाव आया है. शुरुआत टेस्ट क्रिकेट से हुई थी, लेकिन अब वन डे के बाद T20 क्रिकेट ज्यादा पोपुलर हो गया. इसकी प्रमुख वजह है छोटा फोर्मेट, कम समय में रिजल्ट. क्रिकेट फैन्स को तो यही चाहिए. इंडियन प्रीमियर लीग यानि IPL. भारत में इसे क्रिकेट प्रेमी एक त्यौहार की तरह मनाते हैं. आइए अगले सीज़न में कितनी टीमें होंगी, कब होगी नीलामी, जानते हैं इसके बारे में.
रिटेन किए खिलाड़ियों की सूची पहले ही जारी
कहा यह जा रहा है कि IPL के अगले संस्करण (2022) में नीलामी की तारीख लगभग तय हो गई है. नीलामी 11, 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में की जाएगी. आईपीएल के 15वें सीजन के लिए सभी टीमों ने अपने रिटेन किए खिलाड़ियों की सूची पहले ही जारी कर दी है. इसके अलावा जल्द ही IPL की दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद अपने 3 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा करेगी.
इसे भी पढ़ें-RTI कार्यकर्ता के हाथ पैर तोड़े, पैरों में कील ठोकी
IPL में इस बार होंगी 10 टीमें
IPL 2022 में इस बार 8 टीमों की जगह 10 टीमें हिस्सा लेने जा रही है. गोयनका ग्रुप की लखनऊ फ्रेंचाइजी और CVC ग्रुप की अहमदाबाद इसमें शामिल है. IPL 2022 के सभी मैच भारत में ही खेले जाएंगे. BCCI ने कहा है कि नीलामी में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.
CSK ने जीता IPL 2021 का खिताब
विदित है कि IPL 2021 की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स है. चेन्नई ने कोलकाता नाइट राईडर्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था. कोरोना वायरस की वजह से यह सीजन दो पालियों में खेला गया था. भारत में पहला अप्रैल माह में, जबकि दूसरा UAE में सितंबर-अक्टूबर में खेला गया था.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!