दो हफ्ते से जारी है. हालांकि अब इजरायल गाजा पट्टी पर उस तरह ताबड़तोड़ हमले नहीं कर रहा है, जैसा जंग के शुरुआती दिनों में कर रहा था. वहीं हमास के इजरायल पर रॉकेट हमलों में वो तेजी नजर नहीं आ रही है. इजरायल की ओर से अब खुफिया जानकारी मिलने पर ही हमला किया जा रहा है. दोनों ओर से होने वाले हमलों में तेजी नहीं होने की एक नहीं बल्कि कई वजह है.
आइए जानते हैं कि आखिर क्यों हमलों को लेकर दोनों ओर से कमी आई है, जो कुछ दिनों पहले तक दिखाई नहीं दे रही थी. दुनिया के कई देश इजरायल पर दवाब डाल रहे हैं कि वह गाजा पट्टी पर बेतहाशा हमले ना करे. अब तक इस जंग में 4500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इसमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं.
हमास के कब्जे में है कई बंधक
इजरायल के हमलों में कमी आने की पहली वजह हमास के पास बंधकों का होना है. हमास के पास जब तक बंधक है, तब तक इजरायल आक्रामक कार्रवाई नहीं कर सकता है.
अभी तक इजरायल ने गाजा पट्टी में जमीनी कार्रवाई भी शुरू नहीं की है, जबकि उसकी टैंक, तोप और आधुनिक हथियारों से लैस पैदल सेना तैयार है. इजरायल के सैनिक जैसे ही गाजा पट्टी में घुसेंगे तो उनका भी नुकसान होने की आशंका है. माना जा रहा है कि हमास के लड़ाके इजरायली सेना पर घात लगाकर हमला करेंगे. साथ ही इजरायल के लिए गाजा पट्टी में विस्फोटक बारूदी सुरंगों से जूझना भी बड़ी चुनौती होगी.
उधर, हिजबुल्लाह ने भी लेबनान बोर्डर पर इजरायल के मुसीबत शुरू कर दी है. हिजबुल्लाह से पार पाना इजरायल के लिये आसान नहीं होगा. खासतौर पर एक साथ दो-तीन फ्रंट पर लड़ने में इजरायल को काफी मुश्किल हो सकती है.
अमेरिका को सता रहा जंग का दायरा बढ़ने का डर!
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल आने के बाद एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि इजरायल सोच समझकर हमास के खिलाफ ऑपरेशन करे. अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान बेहद मायने रखता है. उधर, हमास ने दो अमेरिकी बंधकों को रिहा कर दिया है. इसे लेकर अमेरिका ने कतर के सहयोग के लिये उसकी तारीफ भी की है. अमेरिका को यह भी डर सता रहा होगा कि कहीं इस जंग की आग मध्य पूर्व के दूसरे देशों तक ना फैल जाए. इसे लेकर ईरान भी लगातार इजरायल और अमेरिका को धमकी दे रहा है.
ऐसा लग रहा कि ट्रैक टू डिप्लोमेसी भी हो रही है. बातचीत के जरिये मसला सुलझाने की कोशिश की जा रही है. वैसे भी लड़ाई जैसे जैसे लंबी खिंचती जा रही है, ऐसा लग रहा है कि दोनों पक्षों के रुख में नरमी के संकेत भी दिख रहे हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!