आपसी तालमेल स्थापित कर शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश
प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों के निर्वहन करने के निर्देश
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने आज 20 अक्टूबर को दशहरा त्योहार में विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की। इस दौरान सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने को लेकर राज्य सरकार एवं प्रमंडल स्तर तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन करने, लोगों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार करने को कहा। साथ ही किसी भी परिस्थिति में पूजा में शांति भंग करने, सौहार्दपूर्ण वातावरण में खलल पैदा करने, चोरी-छीनतई जैसी घटना की कोशिश करने तथा सोशल मीडिया पर अभद्र एवं जाति सूचक भाषा का प्रयोग करने एवं किसी भी धर्म के विरुद्ध टीका -टिप्पणी करने वाले पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
किसी भी प्रकार से अन्य धर्म या भाषा के विरुद्ध गाना-बजाना न हो
इस दौरान पूजा पंडाल में आवागमन हेतु अलग-अलग व्यवस्था, पूजा पंडाल तथा पार्किंग, स्ट्रीट रोड में समुचित लाइट, वाहन पार्किंग में CCTV एवं लाइट की व्यवस्था, यातायात परिचालन, पूजा पंडालों के समीप चलन्त शौचालय, पेयजल, अग्निशामक उपकरणो की समुचित व्यवस्था करने समेत विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निदेश दिए। बैठक के दौरान दशहरा के पश्चात मूर्ति-विसर्जन को लेकर पदाधिकारियों को निदेशित किया गया, कि सभी समिति निश्चित रुट लाइन के तहत ही मूर्ति विसर्जन कार्य करें, विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार से अन्य धर्म या भाषा के विरुद्ध गाना-बजाना न हो, विसर्जन प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की उपस्थिति में हो सुनिश्चित करने तथा सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण माहौल में पूजा कार्य संपन्न करने के निर्देश दिए गए।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!