साल 2011 के बाद भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है और टीम ने अपने पहले तीनों मुकाबलों में जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर काबिज है।
टीम इंडिया ने अब तक इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान जैसी टीम को हरा चुकी है। वहीं, अभी टीम को कुल 6 मुकाबला खेलने भी हैं। लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। क्योंकि, यह टूर्नामेंट काफी लंबा है और फॉर्म चल रहे है कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को आराम देना पड़ेगा ताकि आगे चलकर यह खिलाड़ी पूरी तरह से फिट रहे हैं और टीम के लिए खड़े रहे।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को अगर इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को खिताब जीताना है। तो उन्हें कुछ बड़े कदम उठाने पड़ेंगे। बता दें कि, टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इस समय काफी शानदार फार्म में चल रहे हैं। लेकिन वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को ग्रुप चरण में 9 मैच खेलने हैं। जिसके चलते रोहित शर्मा को काफी सतर्कता बतरनी होगी। क्योंकि, अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो टीम के लिए काफी महंगा पड़ सकता है। इसलिए रोहित शर्मा को निरंतर अंतराल पर खिलाड़ियों को आराम देना पड़ेगा और अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना पड़ेगा।
इन खिलाड़ियों को देना चाहिए आराम!
बात करें अगर भारतीय टीम की तो अब तक खेले गए तीन मैचों में सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को आराम दे सकते हैं। क्योंकि, इन तीनों खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की है और काफी लगातार मैच खेलते हुए आ रहे हैं। जबकि हार्दिक पांड्या की उंगली में चोट है। लेकिन इसके बाद भी वर्ल्ड कप के मुकाबले खेल रहे हैं। तो कहीं न कहीं रोहित शर्मा को बड़ा फैसला लेना होगा और इन खिलाड़ियों को आराम देकर आने वाले बड़े मैचों के लिए तैयार करना होगा।
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!