प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में विधानसभा टिकट की जिम्मेदारी अपने सांसद बेटे नकुलनाथ पर छोड़ रखी है. नकुलनाथ ने भी सूची आने से पहले ही तीन विधानसभा प्रत्याशियों के नाम बता दिए हैं. पीसीसी चीफ कमलनाथ द्वारा बेटे नकुलनाथ को सौंपी जिम्मेदारी पर नरेला विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी विश्वास कैलाश सारंग ने तंज कसते हुए कहा कि क्या नकुलनाथ राहुल से कमजोर हैं.
बीजेपी नेता विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि क्या कमलनाथ राहुल गांधी से कमजोर हैं, जब सोनिया जी के बेटे राहुल जी निर्णय लेंगे तो कमलनाथ जी के बेटे नकुल नाथ जी निर्णय क्यों नहीं लेंगे और जब नकुल नाथ जी निर्णय लेंगे तो दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह निर्णय क्यों नहीं लेंगे. विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि ये द्वंद तो नेताओं के पुत्रों के बीच है.
बीजेपी प्रत्याशी विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि आश्चर्य है वो कांग्रेस के नेता जो छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश में दरी-दरी बिछाकर बुजुर्ग हो गए उनकी कोई इज्जत नहीं है. कांग्रेस में, इज्जत है तो नकुल नाथ जो सीधे हवाई जहाज से उतरे छिंदवाड़ा में, वह इज्जत है तो वो जयवर्धन सिंह जो हेलीकॉप्टर से उतरे सीधे राद्यौगढ़ में, तो अब उनकी चलेगी. कांग्रेस में छोटे कार्यकर्ता की थोड़ी न चलेगी.
बता दें कि छिंदवाड़ा में नकुल नाथ इन दिनों लगातार दौरे कर रहे हैं. इन दौरों को दौरान में विधानसभा के संभावित प्रत्याशियों को हरी झंडी भी दे रहे हैं. एक दिन पहले नकुलनाथ ने अमरवाड़ा में विधायक कमलेश शाह को आगामी चुनाव में विधायक का प्रत्याशी घोषित कर दिया, तो वहीं परासिया में उन्होंने विधायक सोहनलाल वाल्मीकि को हरी झंडी दे दी. इसी तरह आज पांढुर्ना में भी उन्होंने वर्तमान विधायक नीलेश उईके का नाम घोषित कर दिया है. बता दें अभी कांग्रेस की सूची आना शेष हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!