
म्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता महबूबा मुफ्ती ने इजरायल-फिलिस्तीन के चल रहे संघर्ष को लेकर इजरायल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इजरायल बिल्कुल वही नरसंहार कर रहा है, जो नाजियों ने उनके साथ किया था। उन्होंने कहा कि इस गंभीर अन्याय को लेकर सभी मुस्लिम देशों को इसपर विचार करना चाहिए. और फिलिस्तीन के मसले को सुलझाने के लिए अमेरिका जैसे देशों को सामने आना चाहिए।
फिलिस्तीन में हो रहा नरसंहार
पूर्व सीएण महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जो सलूक होलोकॉस्ट में इजरायल के लोगों के साथ नाजियों ने किया था, ठीक वैसा ही वर्ताव इजरायल आज फिलिस्तीन के साथ कर रहा है, अंतर बस इतना है होलोकॉस्ट में गैस चैम्बर इस्तेमाल होते थे, आज बम का उपयोग हो रहा हैं। उन्होंने आगे कहा कि इजरायल छोटे-छोटे बच्चों को मार रहा है, जिसे नरसंहार कहा जाता है। इस घटना पर हैरानी जताते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पूरी दुनिया तमाशा देख रही है और फिर शिकायत करते हैं कि दुनियाभर में टेररिज्म बढ़ रहा है।
A tragic reminder of what must have happened during the Holocaust. Perhaps the only difference is that the very community that the victims belonged to are now the oppressors & gas chambers have been replaced by bombs. Half of the world’s terrorism is a reaction to the unresolved… https://t.co/57r1PiIBez
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) October 18, 2023
इस्लामिक देश आगे आए
पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती का कहना है कि इजरायल ने फिलिस्तीन की जमीन पर कब्जा की हुई है और उनकी बॉर्डर में लगातार कमी हो रही है। लेकिन इजरायल जमीन वापस करने के बजाय फिलिस्तीन में कत्लेआम मचा रहा है। उन्होंने आगे कहा, मेरा यह मानना है कि इस्लामिक देशों को फिलिस्तीन की सहायता के लिए आगे आना चाहिए, क्योंकि इस समय उनका खाना-पीना सब बंद है।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!