प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) योजना के तहत 2.57 करोड़ की लागत से इसी माह घाटशिला में तैयार सड़क की गुणवत्ता को लेकर विवाद शुरू हो गया है। सड़क में दरार पड़ गई है। देखने से यह नई सड़क लग ही नहीं रही। इसके कारण ग्रामीणों ने इसकी शिकायत इसकी निर्माण एजेंसी ग्रामीण कार्य विभाग से की है। दूसरी ओर, विधायक रामदास सोरेन ने भी इस सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने तो इस योजना के कनीय अभियंता को तत्काल यहां से हटाने की अनुशंसा कार्यपालक अभियंता से की है। इसके आलोक में कार्यपालक अभियंता ने सड़क की जांच के लिए इंजीनियरों की एक टीम बना दी है। अब इस टीम की रिपोर्ट के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
तीन किलोमीटर लंबी यह सड़क घाटशिला प्रखंड के बड़ा खुर्शी से कशिया तक बनी है। स्थानीय ग्रामीणों को जब पता चला कि यह सड़क पूरी हो गई है तब उन्होंने कार्यपालक अभियंता और स्थानीय विधायक रामदास सोरेन से मामले की शिकायत की। इसके आलोक में कार्यपालक अभियंता को जांच टीम गठित करनी पड़ी है। समस्या यह है कि इस सड़क की पांच साल तक मेंटेनेंस की जवाबदेही इसी संवेदक की है।
इस योजना के संवेदक का नाम मनोज कुमार अग्रवाल है। अग्रवाल पर पहले भी ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क निर्माण में गड़बड़ी का आरोप है। इसके कारण संवेदक ने भुगतान जल्द करवाने का दबाव बनाया। परंतु कार्यपालक अभियंता ने जांच रिपोर्ट आए बिना भुगतान से इनकार कर दिया है।
चाकुलिया की 5 सड़कों में गड़बड़ी का आरोप
2019-20 के दौरान संवेदक मनोज कुमार अग्रवाल पर चाकुलिया की पांच सड़कों के निर्माण में गड़बड़ी करने का आरोप है। इनमें सामंतो कॉलोनी की 1.2 किलोमीटर लंबी, महंती टोला की 1.7 किलोमीटर, जयपुरा की 1.7 किलोमीटर, बीरभांगा की 1.6 किलोमीटर और बेलबरिया की एक किलोमीटर लंबी सड़कें शामिल हैं। ये सड़कें 2019 और 2020 में पूरी हुईं। परंतु इन्हें संवेदक मेंटेन नहीं कर रहा। इसके कारण ठेकेदार पर ब्लैक लिस्ट होने का खतरा मंडराने लगा है। शिकायत के बाद जांच के लिए टीम बना दी है। रिपोर्ट आने का इंतजार है। राजेश रजक, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, जमशेदपुर प्रमंडल
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!