विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा
समाहरणालय सभागार में सांसद, खूंटी सह केंद्रीय मंत्री, जनजातीय मंत्रालय, भारत सरकार, अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति ‘दिशा’ की बैठक आयोजित हुई। बैठक में खरसवां विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक सविता महतो, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार, जिला, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष, सांसद (रांची एवं सिंहभूम, चाईबासा) प्रतिनिधि सभी प्रमुख एवं सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
गाँव-टोले में विद्युत् सेवा…
बैठक के दौरान जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गयी। साथ ही पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के सम्बंध में बिंदुवार समीक्षा कर विचार- विमर्श किया गया। बैठक के दौरान श्री मुंडा ने विद्युत् विभाग की समीक्षा करते हुए विभिन्न माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर निश्चित समयावधि में समाधान सुनिश्चित करने तथा ऐसे गाँव-टोले जो विद्युत् सेवा से वंचित हैं, वहाँ विद्युत् सेवा प्रारम्भ करने हेतु किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं पथ निर्माण विभाग, आर.ई.ओ विभाग अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा कर भूमि अधिग्रहण के लंबित मुआवजा भुगतान सम्बन्धित मामलों का निष्पादन करने तथा सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने एवं सड़क निर्माण में अनियमितता सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों की जाँचोपरान्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
महिला लाभुकों को SHG ग्रुप, क़ृषि उपकरण, CMEGP समेत…
समीक्षा क्रम में LDM /DPM JSLPS एवं जिला क़ृषि पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारियों को आपसी ताल-मेल स्थापित कर महिला लाभुकों को SHG ग्रुप, क़ृषि उपकरण, CMEGP समेत अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाने, स्वरोजगार की ओर आगे बढ़ाने हेतू पहल करने तथा जिले के विभिन्न क्षेत्र में उपज होने वाले जल्दी, बांस से बनाए जाने वाली वस्तुए, सबई घाँस इत्यादि को स्थानीय हाट-बाज़ारों में स्थान देने, ताकि उन्हें उचित मूल्य प्राप्त हो इसके लिए कार्य करने के निर्देश दिए गए।
शत-प्रतिशत लाभुकों का आयुष्मान कार्ड से जोड़ने…
वहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को हर घर नल जल योजनाओं को निश्चित समयावधि में पूर्ण करने, सिविल सर्जन को प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत लाभुकों का आयुष्मान कार्ड से जोड़ने तथा परियोजना निदेशक आए. टी. डी. ए को सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ ताल-मेल स्थापित कर अधिक से अधिक लाभुकों को वन पट्टा का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करें, विभिन्न माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा विभिन्न क्षेत्र से प्राप्त शिकायतों पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!