संस्थापक व पूर्व प्रधानाध्यापक भवतारण मंडल ने केक काट स्कूल की 25वीं जयन्ती मनाई
उत्क्रमित उच्च विद्यालय, ईटापोखर में रविवार को विद्यालय स्थापना की रजत जयंती मनाई गई।हालांकि समारोह के मुख्य अतिथि राज्य के परिवहन व कल्याण मंत्री चम्पई सोरेन थे, लेकिन व्यस्तता के कारण वे नहीं आ सके. उनके प्रतिनिधि के तौर पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रामजीत हांसदा पधारे और दीप प्रज्वलित की और समारोह में शिरकत की. इस दौरान विद्यालय के स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा को दिवाल चित्र, दिवाल लिखन एवं मंचन से बखूबी प्रदर्शन किया । उन्होंने अपने अभिनय नृत्य संगीत एवं वाक्चातुर्य से सभी किरदारों को जीवन्त किया।
विद्यालय का इतिहास
यूं तो कागजी तौर पर विद्यालय की स्थापना 2 जुलाई 1987 को हुई थी, लेकिन विद्यालय को मूर्त रूप नहीं मिला। ग्रामीण एवं क्षेत्र वासियों के अथक संघर्ष के बाद 15 अक्टूबर 1998 को विद्यालय को तत्कालीन सरकार द्वारा मूर्त रूप दिया गया। उस समय कर्ताधर्ता के रूप में विद्यालय में भवतारण मंडल का योगदान हुआ। कहने का मतलब यह हुआ कि कागज में विद्यालय का नाम और शिक्षक भवतारण मंडल। न था विद्यालय भवन,न ही भवन के लिए जमीन और न विद्यालय में बैठने की कुर्सी-टेबल।
लकड़ी के खूंटे की एक झोपड़ी व प्रकृति प्रदत्त तीन पत्थरों को कुर्सी मानकर विद्यालय की विधिवत शुरुआत
दो मौजा के ग्रामीणों को एकजुट कर शिक्षक ने जमीन का प्रबंध किया। लकड़ी के खूंटे की एक झोपड़ी बनाकर प्रकृति प्रदत्त तीन पत्थरों को कुर्सी मानकर विद्यालय की विधिवत शुरू की गई। वह पत्थर को आज भी ग्रामीणों एवं छात्र -छात्राओं ने गुरु आसन के रूप में सजा कर रखा है। शिक्षक मंडल ने शिक्षा-दान के लिए गांव के शिक्षित युवाओं को प्रेरित किया, जो फ्री टाइम में विद्यालय पर शिक्षक के रुप में छात्र-छात्राओं को पढ़ने आते थे। विद्यालय के शैक्षणिक क्रिया-कलाप को देखकर क्षेत्र में चर्चा होने लगी और धीरे-धीरे छात्र संख्या में व्यापक वृद्धि हो गई। छात्र संख्या में व्यापक वृद्धि एवं विद्यालय के प्रति क्षेत्र के लोगों का झुकाव को देखते हुए तत्कालीन सरकार ने 28 जनवरी 2011 में विद्यालय को उच्च विद्यालय का दर्जा दिया। वर्तमान समय में विद्यालय में 400 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।
राज्य स्तरीय 1500 मीटर तथा 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के लिए कुल 7 खिलाडियों का हुआ है चयन
रजत जयंती समारोह की शुरुआत भवतारण मंडल के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वागत संगीत के साथ की गई, तत्पश्चात स्कूल के संस्थापक मंडल ने रजत जयंती समारोह पर केक काटकर सभी उपस्थित सज्जनों एवं छात्राओं का अभिवादन किया। मौके पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता उज्जवल कुमार मंडल ने कहा कि विद्यालय जिस तरह ग्रामीणों के साझेदारी एवं शिक्षकों के लगन व योगदान से आगे बढ़ रहा है, वह दिन दूर नहीं जब विद्यालय को प्लस टू का दर्जा मिल जाए। अतः सभी को मिलकर अभी से प्लस टू विद्यालय के क्राइटेरिया को फुलफिल करने की आवश्यकता है। विद्यालय और पूरे प्रखंड के लिए गौरव की बात है कि राज्य स्तरीय 1500 मीटर तथा 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के लिए कुल 7 खिलाडियों का चयन किया गया है.
2023 की मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाने वाले दो विद्यार्थियों प्रतिभा रानी महतो और चंदू हेम्ब्रम को शील्ड देकर सम्मानित किया गया
सेवानिवृत शिक्षक जयहरी सिंह मुंडा ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा खेलो झारखंड में कामयाबी पर खुशी जताई। विद्यालय के सेवानिवृत शिक्षक भवतारण मंडल एवं स्वपन कुमार मंडल ने हर सत्र में महिला एवं पुरुष वर्ग के छात्र-छात्राएं, जो मैट्रिक में सर्वोच्च अंक लाएंगे, उन्हें रनर कप एवं पारितोषिक कप के द्वारा सम्मानित करने की घोषणा की। इसी अवसर पर उन्होंने 2023 की मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाने वाले दो विद्यार्थियों प्रतिभा रानी महतो और चंदू हेम्ब्रम को शील्ड देकर सम्मानित किया.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराईन के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी, निश्चय संस्था के फाउंडर तरुण कुमार, सेवानिवृत शिक्षक पंकज कुमार मंडल, वरिष्ठ मीडिया एक्टिविस्ट शशांक शेखर, पंचायत के मुखिया विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य गण भी विद्यालय के विषय पर अपना अपने विचार व्यक्त किए।
छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया
बीच-बीच में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक संजय कुंभकार ने की। संचालन पृथ्वीराज सोरेन एवं रामेश्वर महतो व धन्यवाद ज्ञापन सुबोल महतो के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक अंतू हेंब्रम ,किशुन हांसदा, आलोक कुमार दत्ता, साहेब लाल महतो, लखन टुडू, तुषार कांति महतो, बुधराय हेंब्रम, मनबोध गोप, जागरण महतो, हरेंद्र महतो, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों, बाल सांसद आदि की मुख्य भूमिका रही।
“सांसद विद्युत वरण महतो और राष्ट्रीय महामंत्री राज चौधरी ने खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया”
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!