विजेताओं का चयन प्रतियोगिता के ज्यूरी मेंबरों के द्वारा किया जाएगा
झारखंड के घासी समुदाय के महान प्रकृति पर्व “हांडी कोरा” के शुभ अवसर पर झारखंड एबोर्जिनल घासी ऑर्गेनाइजेशन एवं ऑर्फन ट्री बैंक, झारखंड नामक संस्था के द्वारा ऑनलाइन लेखन, रील्स, वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें इच्छुक व्यक्ति अपने घर से ही दिए गए विषय वस्तु पर लेख लिखकर, झारखंडी सॉन्ग और पारंपरिक वेष-भूषा आदि का उपयोग कर रील्स या विडियो बनाकर आयोजक संस्था के व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं. इस इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में झारखंड के घासी समुदाय के साथ-साथ अन्य समुदायों के युवक-युवतियां भी भाग ले सकते है. विजेताओं का चयन प्रतियोगिता के ज्यूरी मेंबरों के द्वारा किया जाएगा. एक विशेष कार्यक्रम के माध्यम से विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा.
मिलिए झारखण्ड के एक ठेठ गांव के भूमिज Youtuber से | Bhumij Singer Interview | Mashal News
इस पर्व के विषय में जानकारी देते हुए अमरदीप मुखी ने बताया कि इसके अंतर्गत अपने पूर्वजों को याद करते हुए उन्हें नवान्न चढ़ाया जाता है. यह प्रथा वर्षों से चली आ रही है, जिसका निर्वहण किया जाता है. इसी उपलक्ष्य में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
प्रतिभागी अपने लेखन, रील्स या विडियो इन व्हाट्स एप्प नंबरों पर भेज सकते हैं-
8862890015 और 8092638230
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!