केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कुछ अन्य अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा अब सीआरपीएफ की महिला कमांडो करेंगी।
वीआइपी सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित सीआरपीएफ की महिला कमांडों की पहली टुकड़ी जल्द ही इन लोगों की सुरक्षा में तैनात की जाएगी। आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ये महिला कमांडों इनकी सुरक्षा में हर जगह तैनात होंगी।
वीआइपी सुरक्षा में पूरी तरह दक्ष है पहली टुकड़ी
केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) द्वारा वीआइपी सुरक्षा के लिए महिला कमांडो की पहली टुकड़ी तैयार की गई है, जिसमें 32 महिला कमांडो हैं। जेड प्लस की सुरक्षा प्राप्त वीआइपी की सुरक्षा में ये महिला कमांडो तैनात की जाएंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन महिला कमांडो ने 10 सप्ताह का प्रशिक्षण हाल ही में पूरा किया है। इसके अंतर्गत इन्हें बिना हथियार लड़ने, शरीर की तलाशी लेने और विशेष हथियार चलाने के गुर सिखाए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक शुरू में इनको दिल्ली में जेड प्लस सुरक्षा वाले व्यक्तियों की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा, जिनमें अमित शाह, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-
Common Electoral Roll: क्या अब है सरकार का अगला एजेंडा?
एसपीजी सुरक्षा ली गई थी वापस
ज्ञात हो कि विगत दिनों सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली थी। केंद्र सरकार ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई है। इसके लिए सीआरपीएफ की एक बटालियन का गठन किया गया है।
अब केवल प्रधानमंत्री मोदी को ही एसपीजी कवर
सीआरपीएफ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के साथ विदेश नहीं जाती है। सीआरपीएफ सिर्फ एयरपोर्ट तक वीआईपी को सुरक्षा देती है। हालांकि, गांधी परिवार के लिए एसपीजी के बुलेट प्रूफ वाहन सुरक्षा घेरे बने रहेंगे, इसकी मांग सीआरपीएफ ने की थी। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवानों के पास एसपीजी वाले ही सारे डिवाइसेज़ और गाड़ियां मिलती हैं। अब केवल प्रधानमंत्री मोदी को ही एसपीजी कवर मिलेगी।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!