धनबाद, झारखंड: सेल बीएसएल की चासनाला कोलियरी के डीप माइंस खान में 27 दिसंबर, 1975 को हुई जल प्लावन की घटना से लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे कि सुदामडीह में एक और बड़ा हादसा हो गया था। चार अक्टूबर सन् 1976 का दिन कोयला श्रमिक कभी नहीं भूल पाएंगे। इसी दिन सुदामडीह खदान में हुए विस्फोट में 43 श्रमिकों ने बलिदान दिया था।
घटना के वक्त काम में मशगुल थे सभी श्रमिक, जो थे सुदामडीह खदान में कोयला निकालने के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले। उनकी कहानी साक्षरता के बावजूद भी किताबों में नहीं आई, और यह घटना अब भी सड़कों की धूल में दबी है।
इस घटना का कारण था खदान के अंदर उत्पादन के दौरान नहीं चलाए गए पंखे सुदामडीह के बस्ती निवासी सेवानिवृत्त नटवर महतो ने बताया कि बीसीसीसीएल पूर्वी झरिया क्षेत्र अंतर्गत सुदामडीह साॅफ्ट माइंस खदान की शुरुआत एक मार्च वर्ष 1962 को हुई थी। तब यह खदान एनसीडीसी के अधीन था और 1969 में खदान में उत्पादन शुरू हुआ था।
सुदामडीह के बस्ती निवासी सेवानिवृत्त नटवर महतो ने याद किया, “1976 में चार अक्टूबर के दिन हम सभी काम कर रहे थे। हमारी ड्यूटी खदान के 11-12 नंबर सीम के छह नंबर राइज में थी।
खदान में मचा हाहाकार, जले शव निकाले गए उनके अनुसार, सुबह 8.40 बजे अचानक खदान में जोरदार धमाका हुआ व खदान के अंदर धुआं भर गया। चारों तरफ कोल डस्ट उड़ने लगा और सभी श्रमिक घबराये।
खदान से लगभग नौ बजे किसी तरह बाहर निकले और तब पता चला कि 15 नंबर सीम हारिजन में विस्फोट के साथ आग लग गई थी। हादसे में 43 कर्मी की जान चली गई थी, और उनके जले शव खदान से बाहर निकाले गए, जिसके परिणामस्वरूप वहां का माहौल गमगीन हो गया था।
घटना के पूर्व चार दिनों का अवकाश
इस विस्फोट का मुख्य कारण था खदान में काम करते समय पंखों को सही तरीके से नहीं चलाना जांच में पाया गया कि घटना के पूर्व चार दिनों का अवकाश था, जिसके चलते खदान में उत्पादन के दौरान सभी पंखे को सही तरीके से नहीं चलाया जा सका। इससे खदान में ज्वलनशील गैस का जमाव बढ़ गया था, और यही विस्फोट का मुख्य कारण बना।
इस दुखद घटना के बाद, 43 श्रमिकों की मौके पर दर्दनाक मौका परिणामस्वरूप हुई, और यह खदान में एक अद्वितीय और सुना ही जाने वाला घटना बन गया।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!