क्लास में तरह-तरह के बच्चे रहते हैं, कुछ ऐसे होते हैं, जिनका पढ़ाई में इतना मन लगता है कि वो टीचर्स के द्वारा थोड़ा-सा समझाने पर ही सबकुछ समझ जाते हैं. जबकि कुछ छात्र औसतन दिमाग लगाकर भी अपने काम को अच्छे से कर लेते हैं. पर इन सबसे अलग कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं, जिनका दिल या दिमाग कुछ भी पढ़ाई में नहीं लगता है. ऐसे ही एक बच्चे की आंसरशीट की तस्वीर इंटरनेट की दुनिया में तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देखने के बाद यकिनन आप खूब हसेंगे.
अब यूं तो परीक्षा आती जाती रहती हैं, लेकिन आंसर शीट पर पास होने के लिए बच्चे ऐसे आंसर लिख देते हैं जो काफी यादगार बन जाती है. आपको याद होगा कुछ समय पहले ही एक छात्र की आंसर शीट की तस्वीर इंटरनेट पर सामने आई थी जहां उसने फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ में अल्लू अर्जुन द्वारा बोले गए डायलॉग- पुष्पा… पुष्पा राज अपुन लिखेगा नहीं लिख दिया था. अब इस आंसर शीट को देख लीजिए जहां एक बच्चे ने शादी की विचित्र परिभाषा दी है. जिसे देखने के बाद आप कहेंगे- ऐसा कौन करता है भाई!
यहां देखिए तस्वीर
What is marriage? 😂 pic.twitter.com/tM8XDNd12P
— Paari | Panchavan Paarivendan (@srpdaa) October 11, 2022
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सवाल था शादी की परिभाषा (definition of marriage) लिखे जिस पर छात्र ने लिखा है- शादी तब होती है जब लड़की के माता-पिता उससे कहते हैं कि अब तुम अब बड़ी हो गई हो और हम तुमको खिला नहीं सकते. बेहतर यही है कि जाओ और एक ऐसे आदमी को खोजो जो तुम्हें अब पाल सके और फिर वो ऐसे लड़के से मिलता है. जिससे उसके माता-पिता उसकी शादी करना चाहते हैं.
इस तस्वीर को ट्विटर पर @srpdaa नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 15 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और कमेंट कर इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!