सर्वधर्म समन्वय परिषद, रामगढ़ द्वारा गाँधी जयंती के अवसर पर गाँधी स्मारक उच्च विद्यालय के बच्चों के बीच “गाँधी : जरूरी या मजबूरी” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विषय के पक्ष और विपक्ष में विद्यालय के आठ चयनित वक्ताओं ने सक्रियतापूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर प्रतिभागी विद्यार्थियों ने गाँधी जी के विचार, जीवन और योगदान पर विस्तृत तौर पर बातचीत की।
चयनित विद्यालय के विद्यार्थी अंशु कुमारी, अद्विती प्रसाद, रणवीर सिन्हा, अक्षरा कुमारी, रिया कुमारी मेहता, मन्नू कुमार और दीपिका पटेल ने मुख्य प्रतिभागी के तौर पर भाग लिया।
इस अवसर पर सर्वधर्म समन्वय परिषद के बलराम सिंह, कमल बगड़िया, संयोजक – आचार्य आदित्य त्रिपाठी, फादर कर्मा कच्छप, आभा मुख़्तलिफ़, पन्ना लाल राम, सुशील स्वतंत्र सहित शिक्षाविद दशई प्रसाद, बद्री विश्वकर्मा, सुमित्रा कुमारी ने उपस्थित विद्यर्थियों को संबोधित किया। कार्यक्रम के संचालन शिक्षक विनेश्वर महतो ने किया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिला मन्नू कुमार को
वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मन्नू कुमार, कक्षा बारहवीं साईंस, दूसरा स्थान अक्षरा कुमारी, कक्षा ग्यारहवीं साईंस और तृतीय स्थान दीपिका पटेल, कक्षा दसवीं प्राप्त किया। सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को सर्वधर्म समन्वय परिषद की ओर से प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
गाँधी की विचार धारा खतरे में क्यों ? Mashal News |
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!