Jamshedpur: वर्कर्स महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा 1 अक्टूबर 2023 को आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार और कोल्हन विश्वविद्यालय, चाईबासा के निर्देशानुसार ‘स्वच्छता श्रमदान अभियान’ का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉक्टर एस.पी. महालिक द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करके किया गया | इस मौके पर महाविद्यालय के एन.एस.एस. वॉलिंटियर्स ने महाविद्यालय के कैंपस की 1 घंटे साफ सफाई की | प्राचार्य ने अपने भाषण में स्वच्छता की महत्ता पर बल दिया और वॉलिंटियर्स का उत्साहवर्धन किया | इस स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर सुभाष चंद्र दास, प्रियंका प्रधान, महाविद्यालय के एन.एस.एस. कार्यक्रम पदाधिकारी, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा | कार्यक्रम के अंत में एन.एस.एस. वॉलिंटियर्स ने समाज में स्वच्छता संबंधी जागरूकता बढ़ाने की शपथ ली |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!