काउंसलर्स की गलत जॉब डिटेल
कोटा में Unacademy के एक छात्र, अभिज्ञान ने कई कारण बताए जो प्रतियोगी परीक्षाओं की ट्रेनिंग ले रहे छात्रों की चिंताएं बढ़ाती हैं, मसलन नाम के बजाय रैंक से छात्रों की पहचान, कमरे में अकेले रहना या अकेलापन महसूस करना. तनाव से नींद नहीं आना. लेकिन एक 15 साल के छात्र जो दरअसल कुछ महीने पहले ही कोटा गया था, ने FIT को बताया कि दरअसल छात्रों की परेशानी से दूर-दूर तक काउंसलर्स वाकिफ नहीं हैं. कुछ छात्रों ने भी FIT से बातचीत में आरोप लगाया:
- काउंसलर्स इस तरह से ट्रेन्ड नहीं है कि छात्रों के तनाव के साथ डील करें.
- उन तक पहुंचना आसान नहीं है.
- कभी कभी तो उनका रिस्पॉन्स फायदे से ज्यादा नुकसान कर देता है.
बंसल क्लासेज के एक प्रवक्ता ने क्विंट फिट को बताया कि उन्होंने एक साइकोलॉजिस्ट यानि मनोवैज्ञानिक को नियुक्त किया है. लेकिन सच क्या है ? जिस मनोवैज्ञानिक अखिलेश जैन के बारे में हमें बताया गया और FIT ने जिनसे बात की उनकी मनोविज्ञान में कोई ट्रेनिंग ही नहीं है. हालांकि अखिलेश यह दावा करते हैं कि उन्होंने ‘ स्ट्रेस मैनेजमेंट’ में डिप्लोमा कोर्स किया है.
“यदि आप आत्महत्याओं की गिनती कर रहे हैं, तो यह नंबर (23) उतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना आप इसे बता रहे हैं. मैं शर्त लगा सकता हूं कि आपके शहर में पिछले साल कोटा की तुलना में अधिक आत्महत्या के मामले रहे होंगे. कोचिंग सेंटर की वजह से छात्र अपनी जान लेने के लिए मजबूर नहीं हो रहे हैं. यदि पढ़ाई की प्रणाली इसका कारण होती तो छात्र 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम के बाद आत्महत्या कर लेते, वहां नाकामी ज्यादा होती है… “
अखिलेश जैन, चीफ मेंटल हेल्थ काउंसलर, बंसल क्लासेज, कोटा
FIT को एक ईमेल में, एलन की तरफ से आधिकारिक बयान में कहा गया कि उनके सभी काउंसलर्स कम से कम मनोविज्ञान में पोस्ट ग्रैजुएट होते हैं और ऐसे ही कैंडिडेट्स की भर्ती वो करते हैं, लेकिन सितंबर की शुरुआत में FIT ने एलन की वेबसाइट पर ऐसे काउंसलर्स के लिए नौकरी के लिए जिन योग्यताओं का विवरण देखा वो कुछ और ही कहानी बयां करता है. इसमें सिर्फ उन लोगों के आवेदन मंगाए गए थे जिनके पास बढ़िया कम्यूनिकेशन और काउंसलिंग स्किल थे.
एक अन्य कोचिंग संस्थान, आकाश ने भी अपने लिए काउंसलर की नौकरी के लिए जो विज्ञप्ति दी थी उसमें भी काउंसलर्स के लिए ‘क्राइसिस मैनेजमेंट’ की जरूरत नहीं थी. इस जॉब को आकाश ने 16 अगस्त को पोस्ट किया था. राव IIT अकेडमी में, संस्थान को भी किसी योग्य मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट की जरूरत नहीं थी. उनकी वेबसाइट पर नौकरी की जो पोस्टिंग थी, उससे आप इसे समझ सकते हैं.. हालांकि, इसमें विज्ञापन की तारीख का जिक्र नहीं था.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!