हर किसी का सपना होता है कि उनके पास चार हो लेकिन बजट न होने के कारण लोग सेकंड हैंड कार खरीदने की भी सोचते हैं | लेकिन सेकंड हैंड चार खरीदने से पहले आपको कई सावधानियां रखनी होंगी वरना आप धोखा खा सकते हैं | आजकल पैसे कमाने के लिए लोग ख़राब कंडीशन वाली कारें भी बेच देते हैं | इसलिए खुद को सचेत रहना चाहिए |
सेकंड हैंड कर खरीदने से पहले कई बातों का ध्यान रखना चाहिए | यहाँ आपको कुछ Second Hand Car Buying Tips के बारे में जानना चाहिए जो आपको भारी नुक्कासान से बचा सकता है | खरीदने से पहले कार की पूरी हिस्ट्री (Car history Check) सही तरीके से चेक करना बहुत जरूरी है| देश में सेकेंड हैंड कार के प्रति बढ़ती रूचि को देखते हुए ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियों ने पुरानी कारों का भी शोरूम खोल दिया है| सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले सिर्फ टेस्ट ड्राइव (Second Hand Car Test Drive) ही काफी नहीं है बल्कि इसके अलावा भी कई बातें ज़रूरी है जो आपके काम आ सकती है | आइए आपको बताते हैं पुरानी कार (Used Cars) खरीदते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए…
ये भी पढ़ें : बिहार : कार और ऑटो के बीच भीषण टक्कर, पाँच लोग हुए जख्मी
लंबी टेस्ट ड्राइव लें
सेकेंड हैंड कार खरीदते समय यह ध्यान में जरूर रखना चाहिए कि आप जब टेस्ट ड्राइव ले रहे हों तो कम दूरी के बजाय लम्बी टेस्ट ड्राइव लें| टेस्ट ड्राइव कम से कम 30 किलोमीटर की होनी चाहिए ताकि गाड़ी की सही कंडीनश आप जान सके |
कार का टेंपरेचर जरूर चेक करें
टेस्ट ड्राइव से पहले कार के बोनट पर हाथ रखें और टेम्पेरचर चेक करें | हाथ रखने से आपको पता चल जाएगा कि आपसे पहले कार को कोई चलाया है या नहीं | कार का टेंपरेचर सामान्य रहने पर ही टेस्ट ड्राइव लें क्योंकि अगर आपसे पहले किसी ने कार की टेस्ट ड्राइव की होगी तो आपको इसके टेंपरेचर के बारे में पता नहीं चलेगा |कार कितनी देर में गर्म हो रही है और कार की सही हीटिंग कंडीशन जानने के लिए यह बेहद जरूरी है|
कार से बेवजह आ रही आवाज़ को ध्यान से सुने
कार से आने वाली आवाजें परख कर आप कार की कमी के बारे में आसानी से जान सकते हैं| कार को स्टार्ट करके न्यूट्रल कर दें और कार के अंदर बैठकर आवाज और वाइब्रेशन पर ध्यान दें |फिर एक्सीलेटर को कम और ज्यादा करते हुए विंडो खोलकर और बंद कर आने वाली आवाज सुनें| अगर किसी भी तरह का एक्सट्रा नॉइज और वाइब्रेशन महसूस हो तो इस बारे में कार डीलर को बताएं|
ये भी पढ़ें : Blood Sugar कन्ट्रोल करने के लिए इन 5 Juice का करें सेवन
बेहद जरूरी है एमरजेंसी ब्रेक टेस्ट
कार की एमरजेंसी ब्रेक टेस्टिंग सेफ्टी के लिहाज से बेहद जरूरी है जो आप किसी खाली मैदान में जाकर check कर लें | इसके अलावा ढलान या चढ़ाई वाली सड़क पर हैंडब्रेक भी अच्छे से टेस्ट कीजिये |
अच्छी और खराब दोनों सड़कों पर टेस्ट ड्राइव करना चाहिए
टेस्ट ड्राइव खराब और अच्छी दोनों सड़कों पर करनी चाहिए क्यूंकि इससे कार की कंडीशन के बारे में अच्छे से मालूम पड़ता है | इससे आप कार के सस्पेंशन, हिल एरिया, टॉर्क, पॉवर और पिकअप जैसी चीजों को अच्छे से परख सकेंगे और इंजन से आने वाली आवाज, हीटिंग, गियर बॉक्स औऱ गियर रिस्पॉन्स का सही हाल भी मालूम हो जायेगा |
साइलेंसर से निकलने वाले धुंए दें ध्यान
गाड़ी के साइलेंसर से निकलने वाले धुंए पर जरूर ध्यान देंना चाहिए | अगर धुंआ काला या नीला हो तो इंजन में खराबी हो सकती है | बेहतर होगा कि टेस्ट ड्राइव में आप किसी अछे मेकेनिक को साथ लेकर जाये |
ये भी पढ़ें : वीआईपी की सुरक्षा में तैनात होंगी CRPF की महिला कमांडो, विशेष हथियार चलाने में हैं प्रशिक्षित
स्टीयरिंग चेक करना है ज़रूरी
टेस्ट ड्राइव के दौरान स्टीयरिंग भी चेक करना बहुत जरूरी है क्यूंकि अगर वाइब्रेशन है तो उसमे कुछ प्रॉब्लम है | कार सीधे ना जाकर दायें या बाएं किसी भी तरफ ज्यादा जा रही है तो भी यह स्टीयरिंग में दिक्कत की ओर इशारा है|
इलेक्ट्रिकल हिस्से ज़रूर चेक करें
विंडो अप-डाउन स्विच, म्यूजिक सिस्टम, मिरर फोल्डिंग स्विच, वाइपर, हॉर्न कई बार चेक करें. साथ ही टेस्ट ड्राइविंग के दौरान स्विच, बटन, ब्रेक, क्लच, गियर, एक्सीलरेटर अच्छे से कई बार जांच करें| इन सबके अलावा सेकेंड हैंड कार खरीदते वक्त कार की हेड लाइट, टेल लाइट, इंडिकेटर्स और AC को भी जांचे |
कार खरीदने से पहले आगर आप कार का बीमा मूल्य देखते हैं तो आप कार की सही कीमत का अंदाजा लगा सकेंगे | 2-3 साल का नो क्लेम बोनस चेक कर आपको पता चल जाएगा कि कार का बीते समय में एक्सीडेंट हुआ है या नहीं|
कार का चेसिस नंबर भी देखें
सेकेंड हैंड कार खरीदे से पहले चेसिस नंबर देखें और कागज में लिखे चेसिस नंबर को कार में लिखे चेसिस नंबर से मिलाएं |अगर दोनों पर अलग नंबर हैं तो कार बिलकुल मत खरीदें|
डीलर का चुनाव सावधानी जरूरी
डीलर को लेकर सावधानी सावधानी बरतनी चाहिए | आप अपने किसी परिचित या किसी भरोसेमंद डीलर्स से भी सेकेंड हैंड कार खरीद सकते हैं | अब तो कई कई कार कंपनियों के भी यूज्ड कार शोरूम उपलब्ध है | Maruti Suzuki का True Value और Hyundai का H Promise है| आगर आप कार कंपनियों के यूज्ड कार प्लेटफॉर्म से कार खरीदते हैं तो आपको वारंटी और फ्री सर्विस भी मिलती है|
ये भी पढ़ें : धोखाधड़ी का लगा आरोप, विवाद में फंसी सनी देओल-अमीषा की गदर 2
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!