जमशेदपुर ग्रेजुएट कॉलेज में पिछले दिनों शिक्षकों के बीच हुई मारपीट का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. घटना में बुरी तरह घायल डॉ. रश्मि कुमारी के समर्थन में खुलकर उतरे अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कोल्हान विश्वविद्यालय संयोजक विवेक झा ने शिक्षा के मंदिर में घटित इस घटना को शर्मनाक बताते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की. साथ ही इस पूरे प्रकरण को एक षड्यंत्र का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि डॉ. रश्मि कुमारी पर हुए हमले से प्रथम दृष्टया जानलेवा प्रतीत होता हैं औऱ जान से मारने की कोशिश समझा जा सकता हैं.
इसी कॉलेज में पिछले वर्ष दो शिक्षकों के बीच हुई हल्की नौक-झोंक की स्थिति उत्पन्न हुई थी
उन्होंने आगे कहा है कि इस घटनाक्रम के एक सप्ताह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कॉलेज प्रशासन की चुप्पी औऱ घटना वाले दिन उक्त क्लास रूम का CCTV बंद होना, कॉलेज प्रशासन के मिली-भगत एवं एक बड़ी साजिश की ओर इशारा करती है। विवेक झा ने इतनी बड़ी घटना के सात दिन बाद भी कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन के किसी भी पदाधिकारी का घटनास्थल पर नहीं आने पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इसी कॉलेज में पिछले वर्ष दो शिक्षकों के बीच हुई हल्की नौक-झोंक की स्थिति उत्पन्न हुई थी, तब कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने 24 घंटे के भीतर दोषी शिक्षक का स्थानांतरण कर दिया था, परंतु इस खुनी संघर्ष को घटित हुए एक सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है औऱ अब तक दोषी शिक्षिका पर कोई कार्यवाही नहीं होना कई सवाल खड़े कर रहा है.
घटना को विश्वविद्यालय प्रशासन हल्के में न लेते हुए..
उन्होंने विवि प्रशासन से आग्रह किया है कि इस घटना को विश्वविद्यालय प्रशासन हल्के में न लेते हुए अविलंब दोषी शिक्षिका को टर्मिनेट करे. साथ ही इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय समिति द्वारा त्वरित जांच कराकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करे. अगर विवि प्रशासन इस विषय पर कोई ठोस निर्णय नहीं लेता है, तो यह कोल्हान विवि के लिए आगे मुश्किल खड़ा कर देने वाला कदम होगा, क्योंकि इस घटना के बाद कोल्हान विवि के सभी शिक्षकों, शिक्षक संघों औऱ छात्र संगठनों में काफी रोष है जो कभी भी उग्र हो सकता है । उन्होंने कहा कि अगर आने वाले दो या तीन दिन के अंदर विवि प्रशासन की कार्रवाई संतोषजनक नहीं रहती है तो अखिल भारतीय विधार्थी परिषद इस पूरे प्रकरण से महामहिम कुलाधिपति को अवगत कराते हुए उच्च स्तरीय कमिटी से जाँच कि मांग करेगी.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!