समाज-हित एवं राष्ट्र-हित में स्वच्छ पत्रकारिता पर विशेष ज़ोर
सरायकेला जिले के एकमात्र सरकारी मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन ‘द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां’ की जिला कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार, 24 सितम्बर को सरायकेला स्थित परिसदन में संपन्न हुई. क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में आज के परिवेश में हो रही पत्रकारिता पर गंभीर चर्चा की गई, जिसमें समाज-हित एवं राष्ट्र-हित में स्वच्छ पत्रकारिता पर विशेष रूप से बल दिया गया.
सांगठनिक सशक्तिकरण को लेकर कार्य करने तथा प्रखंडवार त्रैमासिक बैठक करने का निर्णय
बैठक का संचालन क्लब के महासचिव मोहम्मद रमजान अंसारी ने किया. बैठक में कुल सात प्रस्तावों पर चर्चा की गई, जिसके तहत सांगठनिक सशक्तिकरण को लेकर कार्य करने तथा प्रखंडवार त्रैमासिक बैठक करने का निर्णय लिया गया. साथ ही क्लब के जरूरतमंद सदस्यों के लिए क्लब की ओर से किए गए सहयोग की एक स्वर में सराहना करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि क्लब द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए विशेष रूप से सहयोगात्मक कदम बढ़ाया जाएगा.
इनकी रही उपस्थिति
बैठक में क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष सुमंगल कुंडू (केबु दा) कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता, प्रमोद कुमार सिंह, संजय मिश्रा, सुमन मोदक, बानेश्वर महतो, पारस कुमार होता, राहुल चंद्रा, आशीष झा, बलराम पंडा, रणवीर कुमार, सुमित सिंह, शंभू कंसारी, अजय कुमार महतो, उमाकांत कुमार कर, परमेश्वर गोराई उर्फ बाबू, अंकित शुभम, अभिषेक कुमार मिश्रा, अभय कुमार मिश्रा, संतोष कुमार, रविकांत गोप, अरुण कुमार मांझी, सुनील कुमार गुप्ता, खगेन चंद्र महतो, कल्याण पात्रा, जगन्नाथ चटर्जी, विश्वरूप पंडा, रासबिहारी मंडल, सुधीर गोराई, सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे.
झारखंड : राज्य की माल पहाड़िया जनजाति की औसत उम्र कम होने पर रिम्स करेगा रिसर्च
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!