भिलाई, 21 सितंबर . कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने छत्तीसगढ़ के भिलाई में महिला समृद्धि सम्मेलन के दौरान महिलाओं से जागरुक होकर जनप्रतिनिधियों से सवाल पूछने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि एक महिला ने चार दशक पहले सड़क ठीक नहीं होने पर प्रधानमंत्री से सवाल किया था, आप भी प्रधानमंत्री से सवाल पूछने वाले बनो.
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्थापित भिलाई स्टील प्लांट का जिक्र करते हुए पंडित जवाहर लाल नेहरु को याद किया और तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि वे अमेठी में जीप से उनके साथ यात्रा कर रही थी, जिसे राजीव गांधी खुद चला रहे थे.
हम एक गांव में पहुंचे. गांव में हम उतरे और सड़क पर चलकर कुछ लोगों से बातचीत करने लगे. अचानक एक महिला उठी और मेरे पिताजी को डांटने लग गयी और मैं चौक गयी. पानी बरसा था और पूरी सड़क डूब गयी थी. मेरे पिताजी उनको जवाब दे रहे थे, ये उस समय की राजनीति है, जब प्रधानमंत्री तक को एहसास होता था कि जनता के प्रति उसकी जवाबदेही है. गाड़ी में बैठे मैंने कहा, बुरा नहीं लगा पापा… वो कहते हैं बिल्कुल नहीं, ये मेरा कर्तव्य है, ये उसका कर्तव्य है, उस महिला ने मुझे याद दिलाया, बताया कि समस्या है… इस समस्या को सुलझाओ.
प्रियंका गांधी ने कहा कि चुनाव आने वाला है. चुनाव के समय सब नेता आकर आपसे वोट मांगते हैं. मैं आपसे सिर्फ आपकी जागरूकता मांग रही हूं, जागरूक बनो. प्रधानमंत्री से एक महिला ने पूछा कि मेरे गांव की सड़क क्यों ठीक नहीं की?… वैसे, आप भी बनो. जागरूक बनो और देखो पिछले पांच सालों में इस प्रदेश सरकार ने आपके लिए क्या नहीं किया.
भाजपा पर हमला करते हुए प्रियंका ने कहा कि जो नेता आपके सामने आकर आपके जज्बातों के आधार पर, धर्म के आधार पर, जाति के आधार पर, संप्रदाय के आधार पर वोट मांगते हैं, उनको अपनी सच्चाई दिखाओ. अपने अनुभव पर उतरो और उनसे पूछो, आपने हमारे लिए क्या किया…? जब ये सवाल आप छत्तीसगढ़ की सरकार से पूछेंगे तो इसका जवाब आपको हर जगह मिलेगा.
बेरोजगारी, महंगाई सहित अन्य समस्याओं का जिक्र करते हुए प्रियंका ने कहा, इस देश का किसान 27 रू. प्रतिदिन कमा रहा है, ये जवाब नहीं दे सकते. जब इस देश का किसान 27 रू. प्रतिदिन कमा रहा है तो उनके बड़े-बड़े उद्योगपति दोस्त एक दिन में 1,600 करोड़ कैसे कमा रहे हैं? केंद्र की सरकार ने गरीबों और मध्यम वर्ग से छीना है और छीन के बड़े-बड़े उद्योगपति मित्रों को दिया है. छत्तीसगढ़ की इस प्रदेश सरकार ने एक-एक पैसा आपकी जेब में वापस डाला है. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने भी संबोधित किया.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!