विशेष समारोह में बच्चों ने दी कई प्रस्तुतियां
“बाल विवाह” और “अंधेर नगरी चौपट राजा” का किया गया मंचन
गांव के घासी नाथ माझी ने विद्यालय को 12 डिसमिल भूमि दान स्वरूप देने की घोषणा की
पोटका क्षेत्र के टांगराईन स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में आज गुरुवार को OSAAT के सौजन्य से नव निर्मित 3 कमरों के भवन का उद्घाटन प्रखण्ड शिक्षा प्रसार प्रसार पदाधिकारी विनय दुबे ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने दो नाटकों क्रमशः “बाल विवाह” और “अंधेर नगरी चौपट राजा” का मंचन किया। इनका निर्देशन क्रमशः रूपेश आर्यन और राम चन्द्र Mardi ने किया। इसी क्रम में बच्चों ने गीत और नृत्य की मन मोहक प्रस्तुति दी।
उपस्थिति
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के अलावे विशेष रूप से चाकड़ी पंचायत की मुखिया संगीता सरदार, झारखंड साहित्य सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष भावतरण मंडल, सचिव शंकर चंद्र गोप, साहित्यकार सुनील कुमार दे, सेवानिवृत शिक्षक जय हरि सिंह मुंडा, शिवजन सरदार, तड़ित कुमार पलीत, मातब्बर सरदार, रंजीत सरदार, पंचायत प्रतिनिधि रामेश्वर पात्रो, संगीत सरदार, ग्राम प्रधान मंगल पान, भूमिज शिक्षक मेनसिंह सरदार, प्रताप चंद्र भगत, मोहनलाल सरदार बाबूलाल सरदार, समाजसेवी समेन मंडल, पिंटू गुप्ता, जमशेदपुर की नाट्य संस्था “पथ” के संस्थापक मोहम्मद निज़ाम, छवि दास, रंगकर्मी उर्मिला हांसदा, झारखण्ड के पैडमैन तरुण कुमार, पर्यावरण पर कार्य कर रहे आदित्यपुर के समाजसेवी अजीत सिंह, यूथ यूनिटी फॉर वोलंटरी एक्शन यानि “युवा” की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती, पूर्व ज़मीन दाता, वर्त्तमान ज़मीन दाता घासी नाथ मांझी, OSAAT के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.
Best Goverment School In Jharkhand :टांगराईन उत्क्रमित मध्य विद्यालय..कई मायनों में है ख़ास.
सम्मान
इस अवसर पर उपस्थित तमाम अतिथियों और विद्यालय के कायाकल्प के लिए उल्लेखनीय योगदान देने वाले विशिष्ट लोगों व विद्यालय के शुभचिंतकों को मंच पर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही समारोह में मौजूद सामाजिक संगठन “युवा” की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती और उनकी टीम को भी अंग वस्त्र देकर अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया।
BEEO श्री दुबे ने विद्यालय के लिए किए जा रहे रचनात्मक कार्यों की सराहना की
अपने सम्बोधन में प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनय दुबे ने कहा, कि इस विद्यालय को ज़िले के उत्कृष्ट बनाने में प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार तिवारी के नेतृत्व में विद्यालय के तमाम शिक्षकों और क्षेत्र के शिक्षा प्रेमी लोगों का अथक प्रयास रहा। उन्होंने इसकी सराहना की, साथ ही विद्यालय को नया भवन उपलब्ध कराने के लिए OSAAT का आभार व्यक्त किया। समारोह को कई अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।
इसी समारोह में गांव के घासी नाथ माझी ने विद्यालय को 12 डिसमिल भूमि दान स्वरूप देने की घोषणा की, जिन्हें श्री दुबे ने सम्मानित किया। समारोह का संचालन विद्यालय प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉ. उज्ज्वल मण्डल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार तिवारी ने किया।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!