करमइति बच्चियों ने उपवास रहकर नदी में स्नान किया
आदिबासि कुड़मि समाज, हुड़लुंग गाँउ महिला समिति की देखरेख में आज 19 सितम्बर को सुबह हुड़लुंग गाँव की बच्चियों ने हुड़लुंग नदी घाट से जाउआ उठान कर नवसृजन और भाई बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक महान प्राकृतिक महापरब “करम परब” का उचरन किया। करमइति बच्चियों ने उपवास रहकर नदी में स्नान किया एवं गीले कपड़ों में ही नदी से हथेली पर बालू उठाकर जाउआ डाला में रखा। फिर उसमें नियमपूर्वक शस्य बीज, यथा- कुरथी, मूंग, बिरहि, राहड़, मकई, चना, मटर, रमहा, सरसों आदि बोकर “जाउआ पाता” किया। इसके बाद जाउआ डाला को सिर पर ढोकर खाली पैर पैदल चलते हुए नियत स्थल तक लेकर आये।
“आपोन कोरोम भाइएक धोरोम”
इस सम्बन्ध में आकुस के पूर्वी सिंहभूम जिला सचिव प्रकाश महतो ने बताया कि आज से शुक्ल पक्ष भादर एकादशी (25.09.2022) के दिन “करम डाइर सेंउरन” तक प्रत्येक सुबह और शाम जाउआ डाला के संग जाउआ गीत गाकर “जाउआ बेड़हा” किया जायेगा। अगले दिन करम डाइर और जाउआ डाला का भासान कर एवं उसके बाद पारना कर करम परब का समापन होगा। इसके पूर्व बहनों द्वारा भाइयों को “आपोन कोरोम भाइएक धोरोम” के तहत जाउआ फूल-पत्तियों की रक्षा सूत्र भी बांधी जायेगी।
झुमइर दँहगि का सांस्कृतिक कार्यक्रम बिरसानगर स्थित संडे मार्केट में 25 सितम्बर को
उन्होंने बताया कि 25 सितम्बर को बिरसानगर स्थित संडे मार्केट में आदिबासि कुड़मि समाज, बिरसानगर-टेल्को नगर समिति की ओर से बिराट करम परब का आयोजन होगा, जिसमें शाम को करम डाइर सेंउरन (पुजा) के बाद झाड़ग्राम के पिंकी महाता द्वारा झुमइर दँहगि का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा। इसमें विभिन्न समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों के अलावे हजारों की संख्या में करम उपासक उपस्थित होंगे।
आज के कार्यक्रम में हुड़लुंग गाँव की काफी संख्या में महिलाओं एवं बच्चियों के संग समाजकर्मी भी मौजूद रहे, जिसमें मुख्य रूप से आकुस पूर्वी सिंहभूम जिला सचिव प्रकाश महतो, उपाध्यक्ष उज्जवल महतो, सक्रिय सदस्य उदित महतो, जुगल मुण्डा, नन्दिनी महतो, पद्मावती महतो, शिल्पा महतो, भवानी महतो, कोयल महतो, पायल महतो, खुशी महतो, बेबी महतो,अनीमा महतो, सुजाता महतो, गुड्डी महतो, रविना महतो, शबनम महतो आदि शामिल थे।
झारखंड: पूजा के लिए मिट्टी लेने गई चार किशोरियों की तालाब में डूबने से मौत
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!