क्या है मामला
राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है | मामला प्रेम प्रसंग को लेकर है| विश्वकर्मा पुलिस थाना इलाके में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने दिल्ली से जयपुर आया था। प्रेमिका के पति को इसकी भनक लग गयी | उसने अवैध संबंध के शक में चाकू से हमला कर युवक योगेश की जान ले ली।
क़त्ल कर रोपी फरार
आरोपी हत्या करने के बाद वहाँ से फरार हो गया | घटना की सूचना पाकर विश्वकर्मा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची | पुलिस ने युवक का शव स्थानीय मुर्दाघर में रखवाया और प्रेमिका के पति की तलाश में कई टीमों को रवाना किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली निवासी युवक जयपुर में रह रही अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए मंगलवार सुबह पांच बजे आया था। वह करीब पांच बजे विश्वकर्मा इलाके में रोड नंबर 17 पर उद्योग विहार में बस से उतरा था।
एक्स गर्लफ्रेंड बस स्टैंड आई प्रेमी से मिलने
सूचना पाकर प्रेमिका अपने दिल्ली वाले प्रेमी से मिलने के लिए बस स्टैंड पहुंची | इधर, महिला के पति को इस बात की भनक लग गई और अपनी पत्नी का पीछा करते हुए वो भी बस स्टैंड आ गया | प्रेमी और प्रेमिका की मुलाकात हुई। तभी पीछे से महिला का पति वहां आ पहुंचा और उसने पत्नी के प्रेमी की चाकू से वार कर हत्या कर दी| प्रेमी ने वहीँ बस स्टैंड में दम तोड़ दिया |अलसुबह कड़ाके की ठंड होने के कारण आस-पास लोगों की भीड़ कम ही थी। इसलिये तुरंत किसी को वारदात का पता नहीं चल सका | बाद में वारदात की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को उठवाकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
पति ने प्रेमी को दी थी धमकी
महिला अपने पति करण और तीन साल की बेटी के साथ जयपुर में विश्वकर्मा इलाके में रह रही है। प्रेमिका से मिलने के लिए उसका प्रेमी योगेश अक्सर दिल्ली से जयपुर आया करता था और दोनों चोरी छिपे मिला करते थे |कुछ वक्त पहले महिला के पति करण को उनके अवैध संबंधों का पता चला तो उसने योगेश को फोन पर धमकियां दी थी कि तू जिस दिन जयपुर आएगा वो तेरा आखिरी दिन होगा। यह अच्छे से समझ लेना।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!