जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक में जिले के कई केंद्र पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव पर लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय
समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता एवं खरसवां के विधायक दशरथ गागराई एवं ईचागढ़ विधायक सविता महतो की उपस्थिति में जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने तथा कार्यों तथा सामग्रियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के निदेश दिए।
कुल 23 पर्यटन स्थल प्रस्तावित
उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में प्रस्तावित कुल 23 पर्यटन स्थलों की जानकारी साझा की, जिसके बाद विधायक दशरथ गागराई, विधायक सविता महतो एवं विधायक व सांसद प्रतिनिधिगण से क्षेत्र के अन्य पर्यटन स्थलों के विकास पर चर्चा हुई, जिसमें इन स्थलों सीतामला सितु पंचायत, ईचागढ़/रायगढ़ शिव मंदिर, हरिभान्जा / जगन्नाथ मंदिर, हरिभन्जा/ मिर्गी चिंगड़ा, सरायकेला / पावड़ी मंदिर कुदरसाई, सरायकेला / हुड्डी बाबा बड़ाबम्बो, खरसवां को डी केटेगरी के रूप में वर्गकृत करने हेतु अनुशंसित करने के प्रस्ताव पर सर्व सहमति से निर्णय लिया गया।
जयदा मंदिर में विद्युत सम्बन्धित समस्या
बैठक के दौरान उपायुक्त ने खरसवां के विधायक दशरथ गागराई द्वारा संज्ञान में लाए गए आकर्षिनी मंदिर के हाइमास्क लाइट की मरम्मत कार्य को आगामी सात दिन में पूर्ण कराने तथा ईचागढ़ विधायक सविता महतो द्वारा जयदा मंदिर में विद्युत सम्बन्धित समस्याओं के जाँचोपरान्त नियमानुसार निष्पादन करने हेतु सम्बन्धित पदाधिकारी को निदेशित किया। वहीं वित्तीय वर्ष में संचालित सीतारामपुर डैम सौंदर्यकरण कार्य का अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला को औचक निरीक्षण कर कार्य प्रगति एवं गुणवता की जानकारी प्राप्त करने के निदेश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा पर्यटन निदेशालय द्वारा सरायकेला खरसावां जिले के पर्यटन स्थलों पर आधारित तैयार किए कॉफी टेबल बुक को माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई एवं श्रीमती सबिता महतो को प्रदान किया गया।
बैठक में उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी-सरायकेला रामकृष्ण कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, जिला खेल पदाधिकारी तथा सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि तथा अन्य सम्बन्धित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Jamshedpur : DDC ने कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर दिया जरूरी दिशा-निर्देश
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!