उप विकास आयुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में आज 18 सितम्बर को कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक ऑनलाइन माध्यम से की गई। बैठक में बीडीओ, सीओ, सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, आईटीडीए कर्मी, एई, जेई ऑनलाइन माध्यम से जुड़े थे। बैठक में मुख्य रूप से धूमकुड़िया निर्माण के अंतर्गत किए गए कार्यों की अघतन स्थिति, जाहेरस्थान, लाभुक समिति, आवास योजना, कब्रिस्तान घेरान के अंतर्गत किए गए कार्यों से संबंधित दिशा-निर्देश दिया गया।
धूमकुड़िया संबंधित कार्य
बैठक में उप विकास आयुक्त ने कहा कि जितने भी धूमकुड़िया संबंधित कार्य लंबित अवस्था में है उसे शीघ्र पूर्ण किया जाए। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि धूमकुड़िया निर्माण अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। उन्होंने लाभुक समिति का गठन जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया और यह भी निर्देश दिया की समिति में अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष का नाम निश्चित रूप से अंकित किया जाए। साथ ही उन्होंने लाभुक समिति का बैंक अकाउंट ओपनिंग को लेकर निर्देश दिया कि स्वीकृत योजनाओं को जल्द क्रियाशील करने हेतु लाभुक समिति का बैंक अकाउंट जल्द से जल्द खोलना सुनिश्चित किया जाए।
जाहेरथान की घेराबंदी, रंग-रोगन व मरम्मती
जाहेरथान संबंधित किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि जाहेरस्थान की घेराबंदी, रंग रोगन, मरम्मती आदि कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। बिरसा आवास अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में तेजी लाते हुए कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कब्रिस्तान घेराबंदी का कार्य ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि कल्याण विभाग अंतर्गत चल रही सभी योजनाओं को समय पर पूर्ण करने के लिए पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मी और अन्य संबंधित आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यों में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जमशेदपुर : मिट्टी बचाने के लिए शहर में हुआ साईक्लॉथन, साइकिल रैली के दौरान दिया सफाई का सन्देश
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!