बीते गुरुवार को एशिया कप में श्रीलंका ने सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली. इस करारी हार के साथ पाकिस्तान का एशिया कप फाइनल खेलने का सपना टूट गया. अब ड्रेसिंग रूम से खबर आई है कि पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी आपस में हे भिड़ गए. दरअसल टीम के कप्तान बाबर आज़म और शाहीन अफरीदी के बीच ड्रेसिंग रूम में कुछ कहा सुनी हुई, जिसको शांत करने के लिए मोहम्मद रिज़वान को बीच में आना पड़ा.
https://x.com/mufaddal_vohra/status/1702992465643688104?s=20
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने खिलाड़ियों को ड्रोसिंग रूम में बुलाया. ड्रेसिंग रूम में कप्तान बाबर आजम खिलाड़ियों से खराब प्रदर्शन को लेकर बात कर रहे थे, लेकिन टीम के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी ने बाबर आजम को बीच में रोकते हुए कहा कि कम से कस उन खिलाड़ियों की तो सरहाना की जाए जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. इसके बाद बाबर आजम को शाहीन शाह अफरीदी की ये बात अच्छी नहीं लगी. बाबर आजम ने कहा कि उन्हें पता कि किसने अच्छा परफॉर्म किया है. बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी के बीच बात इस हद तक आगे बढ़ गई कि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान को बीचबचाव करना पड़ा.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!