विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A) की मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाली पहली रैली रद्द हो गई है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने शनिवार को कहा कि यह रैली भोपाल में नहीं होगी. वहीं कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भी बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष और इंडिया गठबंधन के अन्य सहयोगियों के साथ इसे लेकर चर्चा जारी है और पहली रैली के स्थल एवं तारीख को लेकर अभी आखिरी फैसला नहीं हुआ है.
इससे पहले इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की बुधवार को हुई पहली बैठक के बाद बताया गया था कि देश के विभिन्न हिस्सों में संयुक्त जनसभाएं करने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत पहली रैली भोपाल में अक्टूबर के पहले सप्ताह में होगी. ऐसे में अब इसे रद्द करने के पीछे कारणों को लेकर सवाल उठने लगा है.
आने वाले कुछ महीने में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारें को लेकर फंसे पेंच की वजह से इस साझा रैली को फिलहाल टालना पड़ सकता है. सूत्रों ने बताया कि आम आदमी पार्टी ज़्यादातर चुनावी राज्यों में सीटें मांग रही है, तो वहीं समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधानसभा सीटें चाहती है.
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के लिए शुरुआत में यही पेंच था. कांग्रेस ने बाद में सपा को एमपी में कुछ सीटें देने का ऑफर दिया, जिसके बाद ही समन्वय समिति की बैठक के दौरान भोपाल में अक्टूबर के पहले हफ्ते में रैली की घोषणा की गई. हालांकि सभी चुनावी राज्यों में मामला पूरी तरह से सुलझा नहीं है. सपा और आप जैसे दलों का कहना है कि ‘गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए है. ऐसे में विधानसभा चुनावों में या तो सीटों का बंटवारा हो या फिर सब अपनी-अपनी ताकत पर लड़ें.’
सूत्रों ने बताया कि क्षेत्रीय दल चुनावी राज्यों में गठबंधन या सीट शेयरिंग की बात किए बिना कांग्रेस के साथ मंच साझा करके इन राज्यों में अपना नुकसान नहीं कराना चाहते. ऐसे में संभव है कि विधानसभा चुनावों के बाद ही इन राज्यों में इंडिया गठबंधन की साझा रैलियां हों.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!