नयनतारा का जन्म बैंग्लूरू में एक मलयाली क्रिश्चियन परिवार में हुआ था। उनके पिता एयरफोर्स में अफसर थे, जिस वजह से उन्होंने देश के कई हिस्सों में वक्त बिताया है। इसी की वजह से उनकी स्कूलिंग चेन्नई, दिल्ली, जमनानगर और गुजरात में पूरी हुई है। कॉलेज के दिनों में नयनतारा मॉडलिंग भी किया करती थीं। साल 2003 में डायरेक्टर सतयन अंथिकड़ ने उन्हें अपनी मलयालम फिल्म ‘मनास्सीनाकरे’ में ब्रेक दिया। इस फिल्म के जरिए नयनतारा ने मलायालम सिनेमा में कदम रखा था।
इसके बाद साल 2005 में नयनतारा ने ‘अय्या’ फिल्म से तमिल इंडस्ट्री में भी कदम रखा था, जिसके बाद वो एक तेलुगू फिल्म ‘लक्ष्मी’ में भी नजर आई थीं। उन्होंने एक के बाद एक तेलुगु और तमिल फिल्मों में लीड रोल किया था। इससे वो इंडस्ट्री में जानी-मानी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गईं। लेकिन, जल्दी ही इन दोनों के अलग होने की खबरें भी मीडिया में आ गई थीं। नयनतारा ने खुद ही साल 2012 में अपने और प्रभू देवा के ब्रेकअप की जानकारी दी।
नयनतारा ने क्रिश्चियन परिवार में जन्म लिया लेकिन उन्होंने हिंदू धर्म को अपनाया। उन्होंने चेन्नई के आर्य समाज मंदिर में अपना धर्म परिवर्तन करवाया। नयनतारा की लव लाइफ भी हमेशा से ही चर्चाओं में रही है। सबसे पहले उनका नाम डायरेक्टर और एक्टर सिलांबरसन राजेंदर के साथ जुड़ा, लेकिन साल 2006 में नयनतारा ने खुद इस एक्ट्रेस से ब्रेकअप की पुष्टि कर दी। इसके बाद नयनतारा का नाम 2008 में निर्देशक प्रभू देवा के साथ जुड़ा। ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि इन दोनों ने साल 2009 में चोरी छिपे शादी कर ली है। यहां तक कि नयनतारा ने प्रभू देवा के नाम का टैटू भी बनवाया था।
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!