कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की हालिया भारत यात्रा शायद उनके सबसे खराब अनुभवों में से हो. जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आए ट्रूडो को जहां एक तरफ दूसरे नेताओं की तरह खास तवज्जो नहीं मिली तो वहीं दूसरी तरफ, उनके देश में भी इस दौरे को लेकर उनकी खूब फजीहत हुई है. सम्मेलन के खत्म होने के बाद बीते रविवार को ही ट्रूडो वापस लौटने वाले थे लेकिन विमान में आई तकनीकी खराबी के कारण उन्हें भारत में ही रुकना पड़ा. मंगलवार को वो भारत से कनाडा के लिए रवाना हुए. उनके कनाडा लौटते ही वहां की मीडिया एक बार फिर उन पर टूट पड़ी.
वहां के प्रमुख अखबार द टोरंटो सन ने लिखा कि ट्रूडो विदेशी मामलों में विफल हैं, अब कोई सुधार नहीं हो सकता. अखबार ने लिखा कि ट्रूडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस तरीके से बर्ताव किया जैसे वो किसी कमजोर देश के नेता हों. अखबार के राजनीतिक विश्लेषक लॉर्न गुंटर ने कहा, ‘ट्रूडो विदेशी मामलों में बुरी तरह विफल साबित हुए हैं. ऐसा इसलिए नहीं कि उनके विमान में खराबी आ गई और उन्हें तीन दिनों तक भारत में रुककर दूसरे विमान का इंतजार करना पड़ा बल्कि इसलिए कि ट्रूडो को विदेशी मामलों के बारे में थोड़ी सी भी समझ नहीं है.’
गुंटर ने कहा कि अपने 8 सालों के कार्यकाल में ट्रूडो ने विदेशी संबंधों को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. विमान में आई खराबी को लेकर ट्रूडो भारत में बेहद असहज थे और वो सोमवार को ललित होटल के अपने कमरे से बाहर तक नहीं निकले. विमान की खराबी को लेकर भी कनाडा की मीडिया में ट्रूडो निशाने पर हैं.
कनाडा के टेलिविजन नेटवर्क CTV न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा, ‘यह शर्मनाक है, एक देश के तौर पर, हमारे लिए यह शर्म की बात है. एक प्लेन जिस पर हमारे प्रधानमंत्री यात्रा कर रहे हैं, उसमें खराबी आ गई जो दिखाती है कि हम किस तरह से अपने इंफ्रास्ट्रक्चर का ख्याल रख रहे हैं.’ कनाडा के ग्लोबल न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और जस्टिन ट्रूडो के बीच अजीब सा रिश्ता है जिसका स्तर जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान और नीचे गिर गया.
ग्लोबल न्यूज ने कहा, ‘भारत की मीडिया में ट्रूडो को निशाना बनाया. ऐसी हेडलाइंस लगाई गईं कि शिखर सम्मेलन के दौरान ट्रूडो को अलग-थलग कर दिया गया था. पीएम मोदी और ट्रूडो के बीच बस छोटी सी द्विपक्षीय मुलाकात हुई जबकि बाकी नेताओं के साथ पीएम मोदी ने लंबी और औपचारिक वार्ता की. मोदी और ट्रूडो के बीच तनाव कनाडा में चल रहे खालिस्तानी आंदोलन को लेकर है. भारत इसे लेकर लगातार आपत्ति जताता रहा है.’
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!