कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की पहली रणनीतिक बैठक के बाद कहा कि हम जातिगत जनगणना के मुद्दे को आगे बढ़ाएंगे। बुधवार को नई दिल्ली में यह बैठक संपन्न हुई जिसमें ज्यादातर विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान गठबंधन के बीच लोकसभा चुनावों के लिए सीट-शेयरिंग को भी फाइनल करने पर सहमति बनी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार 14 में से 12 प्रमुख पार्टियां ही डिसिजन मेकिंग बॉडी के तौर पर इस मीटिंग में शामिल रहीं। सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह रही कि तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि शामिल नहीं रहे। जानकारी के लिए बता दें कि अभिषेक बनर्जी को डिसिजन मेकिंग बॉडी का हिस्सा बनाया गया है। जिन्हें ईडी ने समन जारी किया है। बनर्जी पर सरकारी स्कूलों में गलत तरीके से नियुक्तियां कराने का मामला चल रहा है।
https://x.com/INCIndia/status/1701952246244642900?s=20
अभिषेक बनर्जी की अनुपस्थिति इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है कि क्योंकि उनकी पार्टी पहले ही जातिगत जनगणना का विरोध कर चुकी है। तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी पहले ही विपक्षी गठबंधन के पोलिटिकल रेजोल्यूशन में इसका विरोध कर चुकी हैं।
हालांकि विपक्षी गठबंधन ने तृणमूल कांग्रेस की गैर मौजूदगी में ही जातिगत जनगणना के मुद्दे को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि पहले हम इस मुद्दे को आगे बढ़ाएंगे और बाद में पार्टी से बात करेंगे। माना जा रहा है कि यह फैसला किसी भी तरह से ममता बनर्जी नहीं मानने वाली हैं। जबकि मीटिंग के दौरान मौजूद दलों ने जातिगत जनगणना के मुद्दे को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है।
मीटिंग के दौरान कोर्डिनेशन कमेटी ने लोकसभा चुनावों के लिए सीट शेयरिंग को लेकर भी रणनीति बनाने का ऐलान किया है। कहा है कि मेंबर्स की मीटिंग में इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इसके अलावा गठबंधन ने एक सब कमिटी का गठन किया है, जो यह देखेगा कि किन टीवी चैनल न्यूज पर उन्हें शामिल नहीं होना है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!