रेवती दीदी हंड़िया-दारु छोड़ समूह से जुड़कर सम्मानजनक जीवन यापन कर रही है
भविष्य में अपनी जमीन खरीद कर मकान बनाना उनका सपना है-रेवती महतो
SHG सदस्य का नाम – रेवती महतो
गांव- कुकड़ू
टोला – दारुदा
SHG – दुर्गा अजीविका समिति
VO – दारूदा अजीविका महिला ग्राम संगठन
वार्षिक आय – 25,000
परियोजना का नाम – NRLM
लिया गया ऋण – 50,000
समूह में जुड़ने से पहले की स्थिति
समूह में जुड़ने से पहले रेवती दीदी हंड़िया-दारू बेचती थी साथ में मजदूरी भी करती थी। घर में खेती योग्य जमीन नहीं होने के कारण खेती नहीं कर पाती थी,परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण परिवार ठीक से नहीं चल पा रहा था।जैसे-तैसे दैनिक मजदूरी और हड़िया-दारू बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करती थी। समूह में जुड़ने से पहले दीदी को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता था, दीदी का कहना था कि बेटियों की शादी कैसे कर पाएंगे और समाज में भी परिवार को सम्मान की दृष्टि से नहीं देखा जाता है फूलों झानो आशीर्वाद अभियान एवं आजीविका के अन्य गतिविधियों से जुड़कर आज एक सम्मानजनक जिंदगी जी रही हैं।
समूह में जुड़ने के बाद की स्थिति
रेवती दीदी समूह में जुड़ने के बाद छोटी ऋण लेकर अपने आजीविका के रूप में घर के छोटे-छोटे कार्यों को करती थी, लेकिन पूर्णतः हंड़िया-दारु पर निर्भर थी, जो कि परिवार के आय का मुख्य स्रोत माना जाता था इन कार्यों को करने में उनका मन उसे इजाजत तो नहीं देता था परंतु मजबूरी बस इन कार्यों को करना पड़ता था। जेएसएलपीएस के माध्यम से उनको फूलों-झानों आशीर्वाद योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त देते हुए दारू की बिक्री छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया।तत्पश्चात वैकल्पिक आजीविका के लिए समूह से फूलो झानो अभियान के तहत ₹10000 का ब्याज रहित ऋण दिया गया।
भविष्य में अपनी जमीन खरीद कर मकान बनाना उनका सपना है-रेवती महतो
इस ऋण से राशि से वे पांच बकरी एवं 20 बत्तख पालन कर परिवार का किस तरह से भरण पोषण करती रही हैं, जो कि परिवार के लिए पर्याप्त नहीं था, इसलिए उन्होंने आगे समूह से बड़े ऋण के तौर पर 40000 प्राप्त की और उन पैसों से बकरी पालन बत्तख पालन एवं बटाई में सब्जी खेती को बढ़ाने के लिए परिवार के सभी सदस्यों की भागीदारी एवं तत्परता से आज सम्मान गरिमा पूर्ण जीवन व्यतीत कर रहे हैं। रेवती महतो ने बताया कि उन्हें भविष्य में अपनी जमीन खरीद कर मकान बनाना उनका सपना है।
Jamshedpur : JEMCO आजाद बस्ती में चापानल ख़राब है कई दिनों से, मरम्मत की मांग J.N.A.C से
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!