मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को भला कौन नहीं जानता? भारत का सबसे अमीर परिवार किसी ने किसी वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में बना रहता है। बात चाहे मिस्टर एंड मिसेज अंबानी के शादीशुदा रिश्ते की हो या फिर पारिवारिक जिम्मेदारी संभालने की, नीता अंबानी इस बात को अच्छे से जानती हैं कि परिवार के बिना कोई भी रिलेशन परफेक्ट नहीं हो सकता।
आज के समय में जहां ज्यादातर सास-बहू के बीच खिटपिट, मां-बाप से अलग रहना, संयुक्त परिवार का एकल फैमिली में बदलना आम होता जा रहा है, तो वहीं नीता अंबानी जिंदगी के हर पड़ाव को मजबूती से हैंडल कर रही हैं। वह न केवल एक अच्छी बहू होने का फर्ज निभा रही हैं, बल्कि एक बेहतरीन सास होने का उदाहरण भी उन्होंने समय-समय पर सेट किया है।
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी उन कपल्स में से एक हैं, जिनका रिश्ता करीब 3 दशक से मजबूती के साथ बना हुआ है। वह न केवल परिवार के कर्ता-धर्ता होने के कारण हर एक चीज को बखूबी समझते हैं बल्कि दोनों के रहन-सहन का तरीका खास होते भी एकदम साधारण है। आज के समय में जहां पति-पत्नी के वर्किंग होते ही रोज के झगड़े, इनसिक्यॉरिटी, बातों की बातों में एक-दूसरे को नीचा दिखाना आम हो गया है, वहीं नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के रिश्ते में ऐसा दूर-दूर तक नहीं दिखता।
दोनों ने हमेशा न केवल एक-दूसरे के कम्फर्ट ज़ोन का ख्याल रखा है, बल्कि कभी अपनी पहचान को एक-दूसरे पर हावी होने नहीं दिया। नीता अंबानी और उनकी सास कोकिलाबेन के बीच की बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं है। सास-बहू की यह जोड़ी अक्सर पारिवारिक फंक्शन्स में एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आ जाती है। आज के समय में जहां नौकरीपेशे वाली ज्यादातर लड़कियां परिवार और सास के मायने भूल रही हैं, वहीं नीता अंबानी इतना बड़ा नाम होने के बाद भी सास के प्रति अपने कर्तव्यों को नहीं भूलीं।
वह इस बात को जानती हैं कि सास-बहू का रिश्ता खट्टी-मीठी नोंकझोक पर नहीं बल्कि आपसी प्यार पर टिका है। हालांकि, इस रिश्ते में उतार-चढ़ाव का आना भी लाजमी है, लेकिन धैर्य और संयम से काम लिया जाए तो सास-बहू का रिश्ता दूसरों के लिए एक मिसाल बनता है।
नीता अंबानी भी दुनिया की सबसे बिजी महिलाओं में से एक हैं। लेकिन इसके बावजूद वह अपने परिवार को हमेशा प्राथमिकता देती हैं। वह इस बात को जानती हैं कि एक खुशहाल परिवार बनाने की कोशिश तब तक अधूरी है जब तक उसमें बड़े-बुजुर्गों का साथ और छोटों का प्यार शामिल न हो। आज के समय में जहां संयुक्त परिवार में रहने का चलन लगभग खत्म-सा हो गया है, वहां आज भी अंबानी परिवार इसकी मिसाल पेश कर रहा है।
हालांकि, ऐसा कोई परिवार नहीं है जहां छोटी-मोटी बातों पर झगड़े न होते हों, लेकिन सबसे ज्यादा मायने यह रखता है कि आपकी पारिवारिक रिश्तों पर पकड़ कितनी मजबूत है।
बहुत कम समय में अंबानी परिवार में फिट होने वाली राधिका मर्चेंट अपनी होने वाली सास नीता अंबानी के बहुत करीब हैं। भले ही अभी राधिका अंबानी परिवार में पूरी तरह शामिल नहीं हुई हों, लेकिन नीता अंबानी हर पल इस बात का ध्यान रखती हैं कि राधिका को किसी भी तरह की कोई परेशनी नहीं हो। आज के समय में भी जहां शादी से पहले होने वाली बहू का घर पर आना गलत माना जाता है, तो वहीं नीता अंबानी ने इस प्रथा को पूरी तरह से बदल दिया है। वह जानती हैं कि शादी जैसे बड़े फैसले तब तक लेने सही नहीं हैं, जब तब आप सामने वाले को पूरी तरह से परख न लें। मिसेज अंबानी ने न केवल श्लोका की तरह राधिका पर जिम्मेदारियों का भार डाला, बल्कि परिवार के हर सदस्य से घुलने-मिलने की आजादी भी दी।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!