अब झारखंड में भी पर्यटनक ट्रेन में यात्रा करते हुए शानदार नजारों का आनंद ले सकेंगे। पहली बार विस्टाडोम कोच आ रहा है जो न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस होगा। 12 सितंबर को न्यू गिरिडीह-रांची स्पेशल ट्रेन की शुरुआत हो रही है। यह बेहद खूबसूरत और यात्रियों के लिए कई नयी तरह की सुविधा लाने वाले विस्टाडोम कोच होगी। ट्रेन को सुबह 10 बजे गिरिडीह में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाना है।
पर्यटकों को ध्यान रखकर होगी शुरुआत
इस कोच के माध्यम से सरकार पर्यटकों को आकर्षित करने औऱ अपने यहां पर्यटकों की संख्या बढा़ने पर फोकस कर रही है। ट्रेन जमुआ, धनवार, महेशपुर, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बड़काकाना-मेसरा और टाटीसिल्वे होते रांची तक का सफर करेगी। इस ट्रेन के निर्माण के पीछे उद्देश्य है कि विस्टाडोम से यात्री यात्रा करते समय इस सफर का पूरा आनंद ले सकें। रास्ते में पड़ने वाले मनोरम प्राकृतिक सौंदर्य को महसूस कर सकें। ट्रेन में कुल 13 कोच होंगे। न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन दूसरी रेलगाड़ी हजारीबाग टाउन से जुड़ेगी।
विस्टाडोम कोच में क्या होगा खास
ट्रेन के विस्टाडोम कोच में बड़े- बड़े ग्लास की खिड़किया हैं। छह पर पारदर्शी खिड़कियां लगा दी गयी हैं जो विस्टाडोम कोच में यात्रा करते समय यात्री को साइड के साथ ऊपर की तरफ के दृश्य भी देखने में मदद करेगी। कोच का निर्माण आईसीएफ ने किया है। इस कोच में 42 से 44 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है। इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत होगी इसकी शानदार सीट जो 180 डिग्री पर घूम सकेगी। शानदार पुशबैक होगी। आराम से यात्री किसी भी तरफ का नजारा देखते हुए अपनी मर्जी के हिसाब से कुर्सी किसी तरफ भी घूमा सकेंगे और यात्रा का पूरा आनंद ले सकेंगे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!