पूजा सिंघल और वीरेन्द्र कुमार से जब्त किए गए रुपए किसके शासन काल की कमाई है ?
बरकट्ठा /हजारीबाग_ 5 सितम्बर 2023 : राज्य की सत्ता पर सबसे अधिक दिनों तक भाजपा ही सत्तासीन रही है। राज्य में भ्रष्टाचार और बेकारी व्याप्त है तो झारखंड की दुर्दशा के लिए सबसे अधिक भाजपा ही ज़िम्मेदार है। बाबूलाल की संकल्प यात्रा है सिर्फ आई वाश है। राज्य में भ्रष्टाचार के लिए भाजपा को भी जवाब देना पड़ेगा कि मिड डे मील का करोड़ों रुपए किसी निजी खाते में कैसे खास चहेते के बैंक खाते में ट्रांसफर हो जा रहा है । पूजा सिंघल और वीरेन्द्र कुमार से जब्त किए गए रुपए किसके शासन काल की कमाई है ? एक रुपए में रजिस्ट्री की आड़ में सैंकड़ों एकड़ जमीन पत्रा और पतंजलि को कैसे बांट दिया गया, जो राज्य के निवासी भी नहीं हैं। सच है कि भाजपा देश के सभी भ्रष्ट नेताओं को पार्टी में शामिल कर उनके भ्रष्टाचार को धोने वाली वॉशिंग मशीन बन गई है।
ये बातें आज भाकपा माले की कोडरमा में 19 सितंबर को आयोजित किसान मजदूर संकल्प सभा की तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए,राज्य कमिटी सदस्य सह कोडरमा_ बरकट्ठा विधान सभा प्रभारी भुवनेश्वर केवट ने कही । उन्होंने आंबेदकर भवन बरकट्ठा की बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगे कहा कि बाबुलाल
झूठ का ढिंढोरा पीट रहे हैं भाजपा वाले
जन वितरण प्रणाली की अनाज का आवंटन केंद्र सरकार ने झारखंड को बंद कर दिया है। जीएसटी, कोयल के रॉयल्टी की तो बात तो दूर केंद्र प्रायोजित योजनाओं में कार्यरत राशोइया स्वास्थ्य सहिया, और मानदेय कर्मियों को वेतन के भूगतान भी अपने कोटे का देना बंद कर दिया है। बाबूलाल जी का संकल्प यात्रा वास्तव में संकट यात्रा है। कोडरमा की जनता 2024 में जनता से गद्दारी का सबकसिखायेगी।प्रखंड सचिव शेर मोहम्मद ने कहा कि बरकठ्ठा की जनता ने भाजपा को पहले ही ठुकरा दी है। भाजपा से दोस्ती गांठ कर स्थानीय जन प्रतिनिधी जनादेश का अपमान कर रहे हैं। । उन्हें भाजपा पर इतना गुमान है तो विधनसभा से इस्तीफा दें।
आगमी 8 सितंबर को पिपचो में आयोजित कार्यकर्ता कनवेंशन और 19 सितंबर को कोडरमा में किसान मजदूर एकता मार्च और सभा को सफल बनाने के लिए कई निर्णय लिया गया।
बैठक में माले राज्य कमिटी सदस्य सह जिला परिषद सदस्य सबिता सिंह,मोहन साव, छोटी साव, किशुन मोदी, प्रकाश यादव, बिसून यादव, किशुन मोदी, नागेश्वर साव, पोखन हांसदा, आदी मुख्य रुप से उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!