साहिबगंज अवैध खनन मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सहित सरकार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सीबीआई, ईडी की ओर से की जा रही अवैध खनन की जांच के बाद अब इसी मामले में एक और FIR दर्ज की गई है।
हाईकोर्ट के आदेश पर हुआ FIR
हाईकोर्ट के आदेश के बाद यह FIR तीर्थनाथ आकाश व अनुरंजन अशोक की ओर से दर्ज कराई गई है। तीर्थनाथ आकाश पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं और जल, जंगल,जमीन एवं आदिवासी मुद्दों का उठाते रहे हैं। वहीं अनुरंजन अशोक पीआईएल कर्ता हैं। आदिवासी मुद्दों पर मुखर होकर अपनी बात रखते हैं। ऐसे कई मुद्दों को उन्होंने कोर्ट में उठाया है। केस दर्ज कराने वालों न केवल सूचनात्मक जानकारी दी है बल्कि वो सारे साक्ष्य भी देने का दावा किया है जो यह बतलाने के लिए काफी हैं कि साहेबगंज में अवैध खनन हो रहा है। वहीं उन्होंने गैर कानूनी तरीके से ट्रांसपोर्टिंग होने के भी साक्ष्य भी उपलब्ध कराए हैं।
3 सितंबर को दर्ज हुई FIR
तीर्थनाथ आकाश की ओर से सीएम हेमंत सोरेन, प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू सहित 20 पर एफआईआर तीन सितंबर को कराई गई है। झारखंड पुलिस के ऑनलाइन एफआईआर सिस्टम के माध्यम से यह मामला दर्ज किया गया है। साहिबगंज के मुफस्सिल थाने में भी जानकारीी दी गई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद अब जांच शुरू होगी। जाहिर है कि अवैध खनन और ट्रांसपोर्टेशन मामले में सरकार की राह आसान नहीं है।
इनपर हुआ मामला दर्ज
सीएम हेमंत सोरेन, सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू, विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के अलावा डीसी रामनिवास यादव, तत्कालीन एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, डीएफओ मनीष तिवारी, एमओ विभूति कुमार, तत्कालीन एसडीपीओ प्रमोद मिश्रा, राजेंद्र दुबे, दाहू यादव, विष्णु यादव, पवितर यादव, आलोक रंजन, टिंकल भगत, बच्चू यादव, संजय कुमार यादव, भगवान भगत आदि के खिलाफ की गई है। उपलब्ध डॉक्यूमेंट के मुताबिक सीएम हेमंत सोरेन, अभिषेक प्रसाद पिंटू और पंकज के कहने पर सरकारी पदाधिकारियों ने अवैध खनन और उसका ट्रांसपोर्टेशन कराया है। तीर्थनाथ आकाश की ओर से 200 से अधिक पन्ने का दस्तावेज भी गया है।
अवैध खनन मामले में पहले भी हो चुकी है पूछताछ
सीएम हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय साहिबगंज में हुए अवैध खनन मामले में पहले भी पूछताछ कर चुकी है। साल 2022 के 17 नवंबर को इसी में मामले में पूछताछ के लिए सीएम हेमंत सोरेन रांची के हिंनू स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे थे।
दिन के लगभग 12 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे। 17 नवंबर को उनसे लगभग 10 घंटे की पूछताछ हुई थी। पूछताछ के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय को बताया कि उन्हें इस तरह के घोटाले की खबर या जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा था कि पूरे राज्य में स्टोन चिप्स से 1000 करोड़ की कमाई नहीं होती फिर इतने का घोटाला कैसे हो गया।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!