तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) के बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) के बयान पर बवाल मचा हुआ है. सनातन धर्म को लेकर की गई उनकी टिप्पणी की चौतरफा आलोचना हो रही है. इन सबके बीच उन्होंने कहा है कि वह अपने बयान पर कामय हैं. तमिलनाडु के थूथुकुडी में उदयनिधि स्टालिन ने कहा, ‘परसों मैंने एक समारोह में इसके (सनातन धर्म) बारे में बात की थी. मैंने जो कुछ भी कहा, वही बात बार-बार दोहराऊंगा…मैंने इसमें सभी धर्मों को शामिल किया था, सिर्फ हिंदुओं को नहीं…मैंने जातिवाद की निंदा करते हुए वो बात बोली थी.
Thoothukudi, Tamil Nadu | Tamil Nadu Minister Udhayanidhi Stalin says, “Day before yesterday I spoke at a function about it (Sanatana Dharma). Whatever I said, I'll repeat the same thing again and again…I included all the religions and not just Hindus…I spoke condemning the… pic.twitter.com/kpY13KBIZd
— ANI (@ANI) September 4, 2023
उदयनिधि के बयान पर अब बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) का भी बयान आया है. बाबा बागेश्वर ने उदयनिधि को रावण (Raavan) के खानदान का बताया. उन्होंने कहा कि जब तक भूमि पर जल और सूर्य रहेगा तब तक सनातनी रहेंगे. बाबा बागेश्वर से कहा, ‘ये रावण के खानदान के लोग हैं.
राम के देश में सनातन तब तक रहेगा जब तक इस भूमि पर जल रहेगा और सूर्य रहेगा. ऐसे लोग बहुत आए और चले गए, लेकिन कोई कुछ कर नहीं पाया. एक दिन पहले तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (DMK) की युवा इकाई के सचिव एवं राज्य के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को ‘समानता एवं सामाजिक न्याय’ के खिलाफ बताते हुए कहा था कि इसका उन्मूलन किया जाना चाहिए.
उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया, और डेंगू वायरस एवं मच्छरों से होने वाले बुखार से करते हुए कहा कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि इन्हें समाप्त कर देना चाहिये. सनातन धर्म के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर सोमवार को बिहार की एक अदालत में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनके बेटे उदयनिधि के खिलाफ एक याचिका दायर की गई.
मुजफ्फरपुर में एक अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंकज कुमार लाल की अदालत के समक्ष उक्त याचिका दायर की है. इसमें आरोप लगाया गया कि उदयनिधि ने अपनी टिप्पणियों से हिन्दुओं की भावनाओं को चोट पहुंचाई है. पहले भी कई लोगों के खिलाफ याचिकाएं दायर कर चुके ओझा ने स्टालिन और उनके पुत्र उदयनिधि के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मुकदमा चलाने का अनुरोध किया है. अदालत ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख 14 सितंबर निर्धारित की है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!