रांची रेलवे स्टेशन में जून 2025 के बाद एक साथ 12 हजार लोगों का मूवमेंट हो सकेगा। फूड प्लाजा एरिया के अलावा 2500 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। प्रोजेक्ट जून- 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। यह जानकारी रांची स्टेशन के री-डेलवपमेंट (पुनर्विकास) का काम कर रही एजेंसी ने रविवार को अपने प्रेजेंटेशन के दौरान दी।
यह भी बताया कि बिजली की जरूरतें पूरी करने के बारे में कहा कि छत पर सोलर प्लेट लगाकर ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि 30 प्रतिशत बिजली हमें सौर ऊर्जा के माध्यम से मिल जाएगी। नॉर्थ और साउथ एरिया को लेकर स्टेशन का पुनर्विकास होगा। इस अवसर पर सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा आदि मौजूद थे।
ये बदलाव भी होंगे
- अभी का स्टेशन भवन पूरी तरह से ध्वस्त कर जो 2 मंजिला नया स्टेशन भवन बनाया जाएगा।
- प्लाजा एरिया, ड्रॉप एंड पिकअप सेंटर, पर्याप्त व्यावसायिक जगह होंगे।
- स्टेशन के अंदर दोनों तरफ 100 कमरों के रिटायरिंग रूम, जिनमें लगभग 2500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।
- छोटे बच्चों के लिए प्लेयिंग एरिया और महिलाओं के लिए फीडिंग एरिया भी बनेगा।
- पर्याप्त पार्किंग स्पेस के साथ दोनों क्षेत्रों में फर्स्ट एड की सुविधा भी होगी।
- 17 लिफ्ट और 19 एस्केलेटर लगाए जाएंगे।
- ऐसी व्यवस्था होगी, सिर्फ यात्री ही स्टेशन परिसर में जा सकेंगे।
- टेंपो, टैक्सी और निजी वाहनों के लिए अलग लेन।
आरपीएफ बैरक तोड़ने पर सांसद बोले- रेलवे अधिकारी 420 का काम करना बंद करें
रांची रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में कुछ महीने पहले बनी आरपीएफ की महिला जवानों की बैरक तोड़े जाने पर सांसद ने रेलवे अफसरों को झाड़ लगाई। कहा- रेलवे अधिकारी 420 का काम करना बंद करें। मामले की लिखित शिकायत रेल मंत्री से करूंगा।
इधर, विधायक सीपी सिंह ने कहा कि स्टेशन के नॉर्थ और साउथ दोनों एरिया में पुलिस पोस्ट हो, इसकी व्यवस्था करें। वहीं इस कार्यक्रम में यह भी सुझाव आया कि रेलवे को व्यवसायियों और ट्रांसपोर्टर के साथ भी मिलकर काम करना चाहिए, ताकि लोगोंको और अधिक से अधिक सुविधाएं दी जा सकें।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!